WhatsApp Account Banned: WhatsApp मासिक रूप से एक रिपोर्ट जारी करता है और जो अकाउंट नियमों का उल्लंघन करते हैं उन्हें बैन कर देता है। यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही यह काम किया जाता है। आप सभी WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं और अपने अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। कुछ गलतियों की वजह से आपका WhatsApp अकाउंट बैन हो सकता है, इसलिए आपको इन गलतियों से बचना चाहिए। हमने इन गलतियों की एक सूची नीचे दी है।
इन 8 बातों का रखें ध्यान नहीं तो BAN हो जाएगा आपका WhatsApp Account:
1. अगर आप लगातार स्पैम के लिए इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसा करना बंद कर दें। कई लोग इस तरह के मैसेजेज को फैलाने के लिए ग्रुप बनाते हैं। यह करना आपको मुश्किल में डाल सकता है।
2. अगर यूजर को एक दिन में कई बार रिपोर्ट किया गया है तो WhatsApp अकाउंट को डीएक्टिवेट किया जा सकता है।
3. अगर आप कई अलग-अलग ग्रुप्स से जुड़े हैं और उनमें झूठी खबरें फैलाने का काम कर रहे हैं तो आपको इस तरह के काम को बंद करने की आवश्यकता होगी।
4. एंड्रॉइड फोन पर एपीके फाइल्स डाउनलोड किये जा सकते हैं। इस तरह की फाइल्स में मैलवेयर होता है। कई बार ऐप्स खुद ही दूसरे यूजर्स को मेलेशियस लिंक भेज देते हैं। इसलिए, ऐपीके फाइल्स डाउनलोड करने से बचें।
5. यदि आपने किसी अन्य व्यक्ति के नाम से अकाउंट बनाया है और कंपनी को यह पता चल जाता है, तो आप भारी मुश्किल में फंस सकते हैं।
6. अगर आपने थर्ड पार्टी ऐप्स जैसे WhatsApp Delta, GBWhatsApp, WhatsApp Plus डाउनलोड किए हैं, तो आपका मूल WhatsApp अकाउंट बैन हो सकता है।
7. अगर बहुत सारे लोग आपके अकाउंट की रिपोर्ट करते हैं या बहुत से लोग आपके अकाउंट के खिलाफ शिकायत करते हैं तो आपका WhatsApp अकाउंट बैन हो सकता है।
8. किसी भी दूसरे यूजर को अवैध, अश्लील या किसी भी तरह की धमकी देने पर आपके अकाउंट पर रोक लगाई जा सकती है।
ये भी पढ़ें : How To Read Deleted Messages On WhatsApp: व्हाट्सएप पर डिलीट किए गए मैसेज कैसे देखें