Homeन्यूज़दादा मजदूर, पिता कसाई, बेटा बना Bugatti Chiron सुपरकार रखने वाला इकलौता...

दादा मजदूर, पिता कसाई, बेटा बना Bugatti Chiron सुपरकार रखने वाला इकलौता भारतीय

इस दुनिया में हर व्यक्ति अपने शौक पूरे करना चाहता है, इसलिए तो कहा जाता है कि शौक बड़ी चीज है। जहां एक तरफ अमीर और पैसे वाले लोगों के लिए अपने शौक पूरे करना आसान होता है, वहीं गरीब या मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले लोगों को अपने शौक पूरे करने से पहले काफी कुछ सोचना पड़ता है।

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपना शौक पूरा करने के लिए दुनिया की सबसे महंगी सुपर कार यानि बुगाटी (Bugatti) खरीद ली थी। यह कार भारत में बड़े बड़े सेलिब्रिटीज़ भी नहीं खरीद पाए हैं, ऐसे में एक आम आदमी द्वारा बुगाटी कार को खरीद लेना अपने आप में अविश्वसनीय है।

सुपर कार का मालिक है भारतीय

भारत में अभी तक बुगाटी शिरॉन (BUGATTI CHIRON) कार किसी के पास नहीं है, ऐसे में मयूर श्री नामक शख्स ने इस महंगी और लग्जरी कार को अपना बनाने का कारनामा करके पूरी दुनिया को चौंका दिया है। मयूर श्री पहले ऐसे भारतीय बन गए हैं, जिनके पास 21 करोड़ रुपए की कीमत वाली महंगी बुगाटी शिरॉन कार मौजूद है।

हालांकि विदेशों में ऐसे बहुत से भारतीय रहते हैं, जिनके पास बुगाटी शिरॉन (BUGATTI CHIRON) कार मौजूद है। लेकिन उन कारों की कीमत बुगाटी शिरॉन से काफी कम है, जिसकी वजह से बुगाटी वेरॉन को 12 करोड़ रुपए की कीमत में खरीदा जा सकता है। लेकिन बुगाटी शिरॉन बहुत ही महंगी कार है, जिसे खरीदने वाले इकलौते भारतीय मयूर श्री (Mayur Shree) हैं।

मयूर श्री ने बुगाटी शिरॉन (BUGATTI CHIRON) कार को अपना शौक पूरा करने के लिए नहीं खरीदा है, बल्कि उन्होंने यह लग्जरी कार अपने पिता को गिफ्ट के रूप में दी है। दरअसल मयूर श्री के पिता हमेशा से महंगी कार चलाना चाहते थे, लिहाजा उनके बेटे ने इस शौक को पूरा करने के लिए 21 करोड़ की कार खरीद ली।

कभी गुलामी किया करते थे मयूर श्री के पूर्वज

आज भले ही मयूर श्री (Mayur Shree) एक अमीर बिजनेस मैन के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं, जिनका व्यापार अमेरिका समेत पूरे दक्षिण अफ्रीका में फैला हुआ है। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब मयूर श्री के पुर्वज गुलाम के रूप में काम किया करते थे।

दरअसल सन् 1860 के दशक में मयूर श्री के पूर्वजों को भारत से दक्षिण अफ्रीका लाया था, जिन्हें गुलामी करार के तहत अपने ही देश से बाहर भेज दिया गया था। ऐसे में उनके पूर्वजों ने दूसरे देश में रहते हुए गुलामी की, जबकि मयूर श्री (Mayur Shree) के दादा जी ने फैक्ट्री में मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण किया था।

इस तरह मयूर श्री (Mayur Shree) के पूर्वजों ने दक्षिण अफ्रीका में पीढ़ी दर पीढ़ी काम करना शुरू कर दिया, जिसमें मयूर श्री के पिता का नाम भी शामिल है। मयूर श्री के पिता जी अफ्रीका में कसाई का काम करते थे, जिससे उन्हें अपने परिवार और मयूर श्री का पालन पोषण किया था। हालांकि अब मयूर श्री के परिवार की गिनती अफ्रीका और अमेरिका के अमीर घरानों में की जाती है।

मयूर श्री (Mayur Shree) कोल्ड स्टोरेज का बिजनेस करते हैं, जो अमेरिका समेत विभिन्न देशों में फैला हुआ है। मयूर श्री का कहना है कि साउथ अफ्रीका में हर साल जितने फल एक्सपोर्ट किए जाते हैं, वह सभी उनके कोल्ड स्टोरेज वेयरहाउस से ही सप्लाई होते हैं। जिस देश में मयूर श्री के पूर्वजों ने गुलामी की थी, आज मयूर श्री उसी देश में अपना बिजनेस फैला रहे हैं।

साउथ अफ्रीका में अच्छा खासा बिजनेस सेट करने के बाद मयूर श्री ने अपने परिवार के साथ अमेरिका में बसने का फैसला कर लिया, जिसके लिए उन्हें अमेरिकी नियमों के तहत EB-5 वीजा प्राप्त करना था। इस वीजा को प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को अमेरिका बिजनेस में कम से कम 5 लाख डॉलर का निवेश करना जरूरी होता है, जो अमेरिका के लोगों को रोज़गार देने का काम करता है।

ऐसे में मयूर श्री (Mayur Shree) ने अमेरिका में ग्रीन कार्ड प्राप्त करने के लिए कई प्रॉपर्टीज़ और रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश किया, ताकि वह अमेरिकी नागरिकों को रोज़गार दे सके और उसके बदले अमेरिका सरकार द्वारा उन्हें ग्रीन कार्ड मिल जाए।

कारों के शौकीन हैं मयूर श्री

मयूर श्री (Mayur Shree) को इतना बड़ा व्यापार खड़ा करने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ी थी, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने अपने शौक को भी बरकरार रखा। मयूर श्री को महंगी कारों का शौक है, यही वजह है कि उनके गैरेज में दुनिया की सबसे महंगी कार कलेक्शन मौजूद है।

मयूर श्री (Mayur Shree) ने रॉल्स रॉयल की Phantom DHC, लैंबरगिनी एवेंटैंडर कनवर्टिबल, Porsche GT3 RS, लैंबरगिनी की Aventador, Urus Mucrielago Roadster जैसी कारें शामिल हैं। इसके अलावा मयूर श्री की कार कलेक्शन में McLaren P1 स्पोर्ट्स कार भी मौजूद है, जिसका दुनिया भर में प्रोडक्शन बहुत ही कम होता है और इसकी वजह से इस कार की कीमत काफी ज्यादा है।

ऐसे में अब मयूर श्री (Mayur Shree) की कार कलेक्शन में बुगाटी शिरॉन का नाम भी शामिल हो चुका है, जो दुनिया भर में सिर्फ 100 लोगों के पास ही मौजूद है। इस कार में 8.0 लीटर क्वॉड-टर्बोचार्ज्ड W16 इंजन लगा हुआ है, जो 420 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है।

बुगाटी शिरॉन को 0 से 100 KMPH की स्पीड पकड़ने में महज 2.3 सेकेंड्स का समय लगता है, जिसकी वजह से यह कार दुनिया की सबसे कीमती कारों में से एक मानी जाती है। ऐसे में इस लग्जरी कार को एक भारतीय द्वारा खरीदा जाना अपने आप में बहुत ही गर्व की बात है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mayur Shree (@mayurshree)

ये भी पढ़ें : दुबई के लोग जीते हैं बेहद लग्जरी जिंदगी, इन 10 तस्वीरों में देखें आलीशान लाइफ स्टाइल

Abhishek Kumar Verma
Abhishek Kumar Vermahttps://www.rochakgyan.co.in/
I share my random thoughts that I want to express. Reviews and suggestions are always welcome. Your feedback is valuable!
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments