Homeन्यूज़"The Kashmir Files" के बाद जल्द रिलीज होने वाली है "The Kerala...

“The Kashmir Files” के बाद जल्द रिलीज होने वाली है “The Kerala Story”, सामने आएगी 32 हजार लड़कियों के अचानक गायब होने की सच्चाई

The Kerala Story: इन दिनों भारतीय सिनेमा घरों में ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) की धूम मची हुई है, जिसमें 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचार, अपराध और पलायन को दर्शाया गया है। ऐसे में भारतीय नागरिक इस फिल्म को देखने के बाद कश्मीरी पंडितों के दर्द से रू-ब-रू हुए हैं और उन्हें न्याय दिलाने की अपील कर रहे हैं।

ऐसे में अब द कश्मीर फाइल्स के बाद निर्माता विपुल शाह केरल में हुए अपराध को दुनिया के सामने लाने जा रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) नामक फिल्म बनाई है। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें केरल से अचानक गायब होने वाली लड़कियों की कहानी को दर्शाया गया है।

द केरला स्टोरी की कहानी सत्य घटनाओं पर आधारित है, जिसमें राज्य से एक के बाद एक अचानक से गायब होने वाली लड़कियों और उनके परिवार के दर्द को दिखाने की कोशिश की गई है। आपको बता दें कि केरल में 10 साल के अंदर 32 हजार लड़कियां अचानक गायब हो गई थी, जो पिछले 12 सालों से अपने घर नहीं लौंटी हैं।

बेहद रोमांचक है The Kashmir Files का ट्रेलर

‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसकी शुरुआत एक चलती हुई घड़ी के साथ होती है। 1 मिनट और 10 सेकंड के इस ट्रेलर में घड़ी अचानक से 12 बजे रूक जाती है और उसके बाद स्क्रीन पर एक सवाल लिखा हुआ दिखाई देता है कि अगर आपकी बेटी आधी रात तक घर न पहुंचे, तो आप कैसा महसूस करेंगे।

फिल्म के ट्रेलर में लोगों के रोने और चीखने चिल्लाने की आवाजें सुनाई दे रही हैं, जो अपनी बेटियों के लिए सरकार और पुलिस प्रशासन से इंसाफ की मांग कर रहे होते हैं। इतना ही नहीं इस ट्रेलर में केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अचुतानंदन का एक भाषण भी दिखाया गया है, जो उन्होंने 24 जुलाई 2010 में दिया था।

उस भाषण में पूर्व मुख्यमंत्री यह बता रहे हैं कि एक खास एजेंडा के तहत केरल को मुस्लिम राज्य बनाने की कोशिश की जा रही है, जिन्होंने आने वाले 20 सालों में केरल को मुस्लिम राज्य की समय सीमा निर्धारित ही। इस भाष और ट्रेलर से यह साफ हो जाता है कि द केरल स्टोरी में आतंकवाद और ISIS द्वारा लड़कियों के अपहरण की कहानी की दिखाया जाएगा।

तेजी से वायरल हो रहा है ट्रेलर

‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) के बाद ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) का ट्रेलर रिलीज होने के बाद खूब सुर्खियां बटौर रहा है, जो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस फिल्म में ISIS के आतंकवादियों द्वारा 10 साल के अंदर 32 हजार लड़कियों की किडनैपिंग और तस्करी को दर्शाया गया है।

ऐसे में यह कहा जा सकता है कि द कश्मीर फाइल्स और द केरल स्टोरी के रिलीज होने के बाद निर्माता और निर्देशक सत्य घटनाओं पर आधरित फिल्में बनाकर देश की जनता के सामने सच्चाई लाने की कोशिश कर रहे हैं, हालांकि इस काम को पूरा करने के लिए उन्हें बहुत ज्यादा हिम्मत और साहस की जरूरत पड़ती है।

ये भी पढ़ें: साल 2022 में होगा सुपरहिट फिल्मों का धमाका, मेकर्स ने किया रिलीज डेट का ऐलान

Shaurya Pratap Singh
Shaurya Pratap Singhhttps://www.rochakgyan.co.in
Skilled in social media marketing, Advertising, Online Marketing, Blogger, and Blogging. Strong marketing professional.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments