The Luxurious Lifestyle of Dubai – अमीर देशों का जिक्र होते ही हर किसी के दिमाग में अमेरिका और रूस जैसे यूरोपीय देशों का नाम आता है, जबकि शाही अंदाज में जिंदगी जीने वाले अमीर लोग असल दुबई में रहते हैं। दुबई का रहन सहन और खानपान बिल्कुल अलग है, जो संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का एक जाना माना शहर है।
दुबई (Dubai) के लोग शाही जिंदगी का लुफ्त उठाने के लिए पैसों की बारिश करने से बिल्कुल पीछे नहीं हटते हैं, क्योंकि यहां 52 हजार से भी ज्यादा करोड़पति लोग रहते हैं। इस शहर में सब कुछ बहुत ही रॉयल है, तो आइए जानते हैं दुबई की लग्जरी लाइफ स्टाइल के बारे में-
ट्रैफिक में फंसने पर बुला सकते हैं हेलीकॉप्टर
दुनिया भर के प्रसिद्ध शहरों की तरह दुबई (Dubai) में भी सबसे ज्यादा लोग रहते हैं, जिसकी वजह से यहां की सड़कों पर ट्रैफिक जाम लगना सामान्य बात है। ऐसे में जब कोई व्यक्ति ट्रैफिक जाम में फंस जाता है, तो उससे निपटने के लिए वह हेलीकॉप्टर बुक कर सकता है।
दुबई (Dubai) में हेलीकॉफ्टर टैक्सी एप काफी प्रचलन में है, जो ट्रैफिक जाम में फंसे लोगों को उनकी गाड़ी के साथ हवा में टेकऑफ कर लेता है। इस सुविधा का लाभ उठाने वाले लोग ट्रैफिक जाम में फंसे बिना सीधा अपने गंताव्य स्थान तक पहुंच जाते हैं, जो काफी यूनिक तकनीक है।
पुलिस के पास होती हैं महंगी कारें
आमतौर पर किसी भी देश में अमीर वर्ग के लोगों के पास ही Bugatti और Ferrari जैसी स्पोर्ट्स कार मौजूद होती हैं। लेकिन दुबई (Dubai) एक ऐसा शहर है, जहां कि पुलिस के पास Bugatti और Ferrari जैसी महंगी कारें मौजूद हैं।
दरअसल दुबई (Dubai) सरकार ने पुलिस को यह महंगी स्पोर्ट्स कार इसलिए दी हैं, ताकि वह किसी भी अपराध को होने से पहले ही रोक सके और अपराधी को भागने से पहले ही पकड़ लें। दुबई में पुलिस को इन महंगी कारों में सफर करते हुए देखना बहुत ही आम बात है।
शेर और चीता हैं पालतू जानवर
भारत समेत अन्य देशों या शहरों में पालतू जानवरों के रूप में कुत्ता, बिल्ली, गाय, भैंस या किसी पक्षी आदि को पाला जाता है, लेकिन दुबई (Dubai) को शेखों का शहर कहा जाता है। इसलिए यहां रहने वाले शेख अपने घरों में शेर और चीता जैसे खतरनाक जानवरों को पालतू के रूप में रखना पसंद करते हैं।
गोल्ड के लिए ATM मशीन
आपने एटीएम मशीन का इस्तेमाल तो बहुत बार किया होगा, जिसकी मदद से हम किसी भी टाइम पैसे निकाल सकते हैं। लेकिन दुबई (Dubai) इकलौता ऐसा शहर है, जहां पैसे निकालने के अलावा गोल्ड खरीदने के लिए भी ATM मशीन की सुविधा उपलब्ध है।
इनडोर स्की रिसॉर्ट
दुबई (Dubai) की गिनती एक गर्म शहर के रूप में की जाती है, जहां नदियां, झीलें और बर्फ जैसी चीजें देखने को नहीं मिलती हैं। लेकिन इसके बावजूद भी दुबई में आप असली पेंगुइन को देख सकते हैं, जो आमतौर पर बर्फीले इलाकों में पाई जाती है।
दरअसल दुबई में एक इनडोर स्की रिसॉर्ट बनाया गया है, जिसमें ढेर सारी बर्फ और उससे बनी चट्टानें मौजूद हैं। इस इनडोर स्की रिसॉर्ट में पेंगुइन भी हैं, जो दुबई के लोगों को बर्फीली जगह में पहुंचने का एहसास दिलाती हैं।
घोड़े का आलीशान अस्तबल
आमतौर पर घोड़ों के लिए नॉर्मल से अस्तबल बनाए जाते हैं, जो झोपड़ी के आकार के होते हैं। लेकिन दुबई में घोड़ों को बहुत ही शानों शौकत के साथ रखा जाता है, जिनके लिए आलीशान अस्तबल बनाए जाते हैं। इन अस्तबलों की छत सोने से बनी होती है, जबकि फर्श पर संगमरमर का पत्थर बिछाया जाता है।
बादलों के बीच टेनिस मैच
दुबई (Dubai) में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत यानि बुर्ज खरीफा मौजूद है, जिसकी लंबाई 830 मीटर है। इस इमारत में आलीशान होटल और कमरे मौजूद हैं, जबकि यहां विभिन्न खेलों के लिए मैदान भी बनाए गए हैं। ऐसे में बुर्ज खलीफा पर लोग बादलों के बीच टेनिस मैच खेलने का लुफ्त उठा सकते हैं।
टैक्सी के रूप में लग्जरी गाड़ियां
आमतौर पर किसी अन्य शहर में टैक्सी बुक करने पर कोई नॉर्मल ब्रांड की कार घर के सामने खड़ी हो जाती है, लेकिन अगर आप दुबई (Dubai) में Uber से टैक्सी बुक करते हैं तो आपके घर क दरवाजे के बाहर लग्जरी कार्स खड़ी होंगी।
Falcon को दिया जाता है लग्जरी ट्रीटमेंट
संयुक्त अरब अमीरात का राष्ट्रीय पक्षी Falcon है, जिसकी वजह से इसे दुबई (Dubai) समेत पूरे देश में स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जाता है। इस पक्षी को आप हवाई जहाज में अपने साथ ले जा सकते हैं, जिसके लिए एक पर्सनल सीट बुक करनी होती है।
दुबई में चलती है अनोखी जीप
दुबई (Dubai) में रहने वाले लोगों के लिए सड़कों पर दौड़ती हुई Siamese Jeep को देखना एक बहुत ही नॉर्मल बात है, जो आमतौर पर दो जीप को आपस में जोड़कर बनाई जाती है। इस जीप का साइज नॉर्मल जीप से डबल होता है, जिसमें एक बड़े परिवार के सभी सदस्य एक साथ सफर कर सकते हैं।
इन दस तस्वीरों को देखकर आप समझ ही गए होंगे कि दुबई (Dubai) के लोग कितनी आलीशान जिंदगी जीते हैं, जिसके लिए बहुत सारे रुपयों की जरूरत होती है। इसलिए आप भी ढेर सारे रुपए कमा कर ऐसी आलीशान जिंदगी के मालिक बन सकते हैं।
ये भी पढ़ें : ये 12 चीजें जापान को पूरी दुनिया से बनाती हैं अलग, गर्लफ्रेंड तकिए से लेकर बेबी मॉप तक का है चलन