Homeमनोरंजन90 के दशक की वह मशहूर चीजें, जिन्हें आज के दौर में...

90 के दशक की वह मशहूर चीजें, जिन्हें आज के दौर में देख पाना है मुश्किल

हम सभी की जिंदगी बहुत ही तेजी के साथ बदल रही है, जिसकी वजह से हम दिन ब दिन एडवांस होते जा रहे हैं। लेकिन इस आधुनिक दुनिया में रहते हुए हम 90 के दशक की चीजों से दूर होते जा रहे हैं, जो उस जमाने में बहुत ही मशहूर हुआ करते थे।

ऐसे में आज हम आपको आज से 15 से 20 साल पहले भारत में प्रचलित उन चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हमें बदलते वक्त की याद दिलाने का काम करते हैं। इतना ही नहीं आज के समय में इन पुरानी चीजों को देखना अपने आप बहुत ही रोमांचक अनुभव होता है-

कैरम खेलने का था दौर

आज के समय में ज्यादातर लोग मोबाइल फोन पर PUBG और दूसरे गेम्स खेलते हुए दिखाई देते थे, लेकिन 90 के दशक में जहां चार दोस्त मिल जाते थे वहां कैरम का खेल शुरू हो जाता था। एक साथ बैठकर कैरम खेलना और लंबी बातचीत करने का मजा आज के दौर के बच्चों को शायद कभी समझ नहीं आएगा।

manipal

ऑडियो कैसेट्स का खजाना

90 के दशक में मोबाइल फोन का प्रचलन इतना ज्यादा नहीं हुआ करता था, इसलिए उस दौर के युवा ऑडियो कैसेट्स खरीद कर गाना सुना करते थे। इतना ही नहीं उस दौर में कैसेट्स में खुद की आवाज में गाने भी रिकॉर्ड किए जाते थे, लेकिन आज के जमाने में हर कोई म्यूजिक एप के जरिए गाने सुन लेते हैं।

thequint

घर की शान होती थी साइकिल

आज से 15-20 साल पहले घर के सामने एक हीरो या एटलस कंपनी का साइकिल जरूर खड़ी होती थी, जो घर की शान बढ़ाने का काम करती थी। उस दौर में बच्चे साइकिल से ही स्कूल और कॉलेज जाया करते थे, जो एक आरामदायक और फिटनेस भरी सवारी होती थी।

sukhbeerbrar

आओ खेले वीडियो गेम

आज के जमाने में जहां ज्यदातर बच्चे मोबाइल फोन पर गेम खेलना पसंद करते हैं, वहीं 90 के दशक में बच्चों के पास वीडियो गेम होना बहुत बड़ी बात होती थी। उस दौर के बच्चों के लिए वीडियो गेम किसी स्मार्ट गैजेट से कम नहीं होता था, जिसमें खेलने के लिए हर बच्चा अपनी बारी का इंतजार करता था।

awesomegyan

कॉमिक का था जलवा

आज हम सभी मनोरंजन के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया एप्स का यूज कर रहे हैं, लेकिन 90 के दशक में बच्चों से लेकर युवा हर उम्र का व्यक्ति कॉमिक बुक्स पढ़कर अपना मनोरंजन किया करता था।

amazon

इंक पैन से कॉपी पर लिखना

90 के दशक में स्कूल और कॉलेज के बच्चों के पास रिफील वाले पैन नहीं हुआ करते थे, ऐसे में उस दौर के बच्चे इंक वाले पैन का इस्तेमाल किया करते थे। स्याही से भरी एक बोतल हमेशा स्टूडेंट्स के पास हुआ करती थी, जो कॉपियों के साथ कभी कभी यूनिफॉर्म को भी गंदा कर दिया करती थी।

fountainpennetwork

घर की छतों पर होते थे एंटीना

आज हमारे घरों में डिश टीवी या फिर स्मार्ट टीवी गैजेट्स मौजूद हैं, जिसकी वजह से हमारा टीवी देखने का एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल गया है। लेकिन 90 के दशक में टीवी देखने के लिए छत पर लगा एंटीना घुमाना पड़ता था, जो सैटेलाइट्स सिग्नल पकड़ने का काम करता था।

istock

रील वाला कैमरा से फोटो खींचना

90 के दशक में स्मार्ट मोबाइल फोन नहीं हुआ करते थे, इसलिए उस जमाने में फोटो खींचने के लिए रील वाले कैमरा का इस्तेमाल किया जाता था। कैमरा से फोटो खींचने पर रील को साफ करने में लंबा वक्त लगता था, जबकि रील के मंहगा होने की वजह से गिनती की फोटो खींचने का मौका मिलता था।

quora

लैंडलाइन फोन का इस्तेमाल

आज के समय में हर व्यक्ति के पास फोन होता है, लेकिन आज से 15-20 साल पहले मोहल्ले के कुछ घरों में ही लैंडलाइन फोन हुआ करता था। उस फोन का इस्तेमाल बातचीत करने के साथ साथ मजाक करने के लिए भी किया जाता था, जिसका हर महीने बिल भरना पड़ता था।

italktelecom

किताबें होती थी स्टूडेंट्स की दोस्त

कोरोना महामारी के दौरान स्कूली बच्चों ने ऑनलाइन क्लास के जरिए पढ़ाई करना सीख लिया है, जिसकी वजह से उन्हें किताबों की जरूरत महसूस नहीं होती है। लेकिन 90 के दशक में उसी बच्चे को जिनियस समझा जाता था, जिसके बाद बहुत ज्यादा किताबें हुआ करती थी।

globalgiving

नो पिज्जा बर्गर

90 के दशक के बच्चों के शायद ही पिज्जा और बर्गर के बारे में पता होता था, क्योंकि उस दौर में फास्ट फूड खाने का प्रचलन इतना ज्यादा नहीं था। लेकिन आज के दौर में पिज्जा और बर्गर हर उम्र के बच्चे की पहली पसंद बन चुके हैं।

insider

स्विच पर टांगते थे कपड़े

आज तो आप अपने कपड़े अलमारी या हैंगर में टांकते होंगे, लेकिन 90 के दशक में यह काम स्विच के जरिए पूरा किया जाता था। इस दौर में दीवार पर लगे स्विच पर शर्ट और पैंट लटकाना बहुत ही मामूली बात हुआ करती थी।

finolex

लैटरबॉक्स और डाकिया

90 के दशक में शहर से लेकर गांव तक सड़क व चौराहे पर लेटरबॉक्स देखने को मिल जाते थे, जो अपनों से बातचीत करने का सबसे आसान और बेहतरीन विकल्प हुआ करता था। लेटरबॉक्स से लेटर इक्ट्ठा करके डाकिया उन्हें घर तक पहुंचाने आता था, जिसे देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती थी।

onmanorama

दरवाजों पर लगाए जाते थे स्टिकर्स

आज के एडवांस जमाने में घर में मौजूद हर चीज बहुत ही स्टाइलिश हुआ करती थी, लेकिन 90 के दशक में घर की अलमारी से लेकर दरवाजों और खिड़कियों पर स्टिकर्स मौजूद हुआ करते थे। यह स्टिकर्स जानवरों से लेकर फूल और पेड़ पौधों के होते थे, जिन्हें दरवाजों पर लगाना घर की खूबसूरती बढ़ाने का काम समझा जाता था।

awesomegyan

दिपावली में बल्ब की झालर बनाना

आज से 20 साल पहले दिपावली की तैयारियां महीनों पहले शुरू हो जाती थी, जिसमें रंगाई, पुताई और साफ सफाई के साथ बल्ब की झालर बनाना भी शामिल था। घर के बच्चे 2-3 दिन तक बल्ब की झालर और लड़ियां लगाने का काम करते थे, जिसके बाद रोशनी में धूमधाम से दिपावली का त्यौहार मनाया जाता था।

imimg

खिलाड़ियों के पोस्टर से कमरे को सजाना

90 के दशक में जब कमरे को सजाना होता था, तो सबसे पहले खिलाड़ियों के पोस्टर खरीद लिए जाते थे। उस दौर में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरभ गांगुली के पोस्टर सबसे ज्यादा बिकते थे, जिसे हर उम्र के युवा खरीदना पसंद करते थे।

whoa

स्वागतम् वाले खूबसूरत डोरमैट

आज के जमाने में मेहमानों का स्वागत स्वादिष्ट खाने पीने की चीजों से किया जाता है, लेकिन 90 के दशक में मेहमानों का स्वागत अलग अंदाज में किया जाता था। उस दौर में हर घर के दरवाजे पर स्वागतम् लिखे हुए डोरमैट बिछाए जाते थे, जो देखने में बहुत ही आकर्षक लगते थे।

shutterstock

नहीं होते थे नॉन स्टीक बर्तन

90 के दशक में कीचन में खाना पकाने के लिए नॉन स्टीक बर्तनों का इस्तेमाल नहीं किया जाता था, इसलिए खाना जल जाने या चिपक जाने की स्थिति में स्टील के बर्तनों को घिस घिस कर चमकाया जाता था, जिसमें इंसान की शक्ल भी आसानी से दिख जाती थी।

awesomegyan

ज्यादा बिल देने वाला बल्ब

आज से 15 से 20 साल पहले हर घर में 90 वॉट वाला एक बिजली का बल्ब लगाया जाता था, जिसकी रोशनी बहुत ही चटक और पीली होती थी। उस एक बल्ब को जलाने पर ही बिजली का बिल बहुत ज्यादा आता था, जबकि आज एक ही कमरे में 2 से 4 एलईडी बल्ब जलाए जाते हैं और बिल भी कम आता है।

energy

स्टोव पर खाना पकाना

90 के दशक में हर किसी के घर पर गैस चूल्हा नहीं हुआ करता था, जबकि सिलेंडर खत्म हो जाने पर दूसरे सिलेंडर का विकल्प भी नहीं होता था। ऐसे में हर घर में स्टोव जरूर होता था, जिसे गैस खत्म होने की स्थिति में खाना पकाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था।

flixcart

ये थी 90 के दशक में रोजाना इस्तेमाल होने वाली वह चीजें, जिन्हें आज के दौर देखने का मौका न के बराबर मिलता है।

ये भी पढ़ें : 15 रोजमर्रा की चीजें जिनके वास्तविक उपयोग के बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे!

Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
सपनों और हक़ीक़त को शब्दों से बयां करती है 'क़लम'!
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments