Homeज्ञाननोएडा ट्वीन टॉवर की तरह दुनिया की इन 10 इमारतों को किया...

नोएडा ट्वीन टॉवर की तरह दुनिया की इन 10 इमारतों को किया गया था ध्वस्त, जिन्हें बनाने में लगे थे कई साल

Noida Twin Towers: नोएडा के ट्वीन टावर को गिरते हुए हजारों लोगों ने अपनी आंखों से देखा था, जबकि न्यूज चैनलों पर भी इस घटना का लाइव टेलीकास्ट दिखाया गया था। ऐसे में 32 मंजिला इमारत का महज कुछ सेकंड्स में जमीनद्दोज हो जाना अपने आप में बहुत बड़ी घटना है, लेकिन यह पहली बार नहीं है जब किसी बहुमंजिला इमारत को विस्फोटक के जरिए गिराया गया है। बल्कि ट्वीन टावर के अलावा भी विश्व भर में मौजूद बहुत सी बहुमंजिला इमारतों को गिराया जा चुका है, जिन्हें बनने में कई सालों का वक्त लगा था लेकिन उन्हें धवस्त होने में सिर्फ चंद सेकंड्स लगे थे।

SINGER BUILDING

न्यू यॉर्क सिटी में साल 1908 को SINGER BUILDING को बनाया गया था, जिसकी लंबाई लगभग 187 मीटर थी और उसमें कुल 47 फ्लोर्स मौजूद थे। लेकिन इस बहुमंजिला इमारत को साल 1968 में विस्फोटक के जरिए धवस्त कर दिया गया था, क्योंकि उसकी जगह पर एक नई बिल्डिंग बनाई जानी थी।

(Image Credit: Getty Images)

CPF BUILDING

सिंगापुर में साल 1976 में 171 मीटर ऊंची CPF बहुमंजिला इमारत को बनाकर तैयार किया गया था, जिसमें कुल 46 फ्लोर्स मौजूद थे। लेकिन इस बिल्डिंग को साल 2017 में गिरा गया था, जिसके बाद उसकी जगह पर नई बिल्डिंग बनाई गई थी।

(Image Credit: Wikipedia)

MINA PLAZA

अबू धाबी में साल 2007 को MINA PLAZA नामक बिल्डिंग को बनाकर तैयार किया गया था, जिसकी लंबाई 165 मीटर थी और उस बिल्डिंग में कुल 144 फ्लोर्स मौजूद थे। हालांकि इस बिल्डिंग को साल 2020 में 6 हजार किलोग्राम विस्फोटक से महज 10 सेकंड्स के अंदर जमीनजद्दो कर दिया गया था, क्योंकि उस जगह पर 3 मिलियन वर्ग मीटर वाला एक बंदरगाह बनाया जाना था।

MORRISON HOTEL

अमेरिका के शिकागो शहर में MORRISON HOTEL एक जमाने में बहुत लोकप्रिय हुआ करता था, जिसे साल 1925 में बनाया गया था। इस होटल की बिल्डिंग की लंबाई लगभग 160 मीटर थी, जिसमें कुल 45 फ्लोर्स मौजूद थे। लेकिन साल 1965 में MORRISON HOTEL की बिल्डिंग को गिरा दिया गया था, जिसकी जगह पर फर्स्ट नेशनल बैंक की नई बिल्डिंग की नींव रखी गई थी।

(Image Credit: Wikipedia)

DEUTSCHE BANK

न्यू यॉर्क सिटी में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के पास DEUTSCHE BANK की बहुमंजिला इमारत मौजूद थी, जिसे साल 1973 में बनाया गया था। इस बिल्डिंग की लंबाई 158 मीटर थी, जबकि उसमें कुल 39 फ्लोर्स मौजूद थे। लेकिन इस बिल्डिंग को साल 2007 से 2011 के बीच आधे आधे टुकड़ों में ध्वस्त किया गया था, जिसकी जगह पर बैंक की नई बिल्डिंग बनाई गई थी।

(Image Credit: Wikipedia)

UIC BUILDING

सिंगापुर में 152 मीटर ऊंची UIC BUILDING को साल 1974 में बनाकर तैयार किया गया था, जिसमें टोटल 40 फ्लोर्स मौजूद थे। लेकिन इस बिल्डिंग को साल 2013 में विस्फोटक के जरिए ध्वस्त कर दिया गया था और उसकी जगह पर नई इमारत बनाकर खड़ी कर दी गई।

(Image Credit: Wikipedia)

OCEAN TOWER

TEXAS में OCEAN TOWER नामक एक बहुमंजिला बिल्डिंग मौजूद थी, जिसे साल 2006 में बनाकर तैयार किया था। इस बिल्डिंग की लंबाई 143.26 मीटर थी, जबकि उसमें कुल 31 फ्लोर्स मौजूद थे। लेकिन इस बिल्डिंग को महज 4 साल बाद ही जमीनद्दोज कर दिया गया था, क्योंकि बिल्डिंग के निचले फ्लोर्स में दरार आने लगी थी और वह बिल्डिंग कभी भी गिर सकती थी।

THE GOLDEN FLOWER BUILDING

चीन में साल 1999 में THE GOLDEN FLOWER BUILDING को बनाकर तैयार किया गया था, जिसकी लंबाई 117.9 मीटर थी और उसमें कुल 26 फ्लोर्स मौजूद थे। लेकिन इस बहुमंजिला इमारत को साल 2015 में ध्वस्त कर दिया था, जिसके बाद उसकी जगह पर एक कमर्शियल कॉमप्लेक्स को बनाकर तैयार किया गया था।

dailymail

AFE TOWER

जर्मनी में 116 मीटर ऊंची AFE TOWER नामक बिल्डिंग मौजूद थी, जिसे साल 1972 में बनाकर तैयार किया गया था और उसमें कुल 38 फ्लोर्स मौजूद थे। लेकिन इस बिल्डिंग को साल 2014 में ध्वस्त कर दिया गया था, जिसके पीछे की असल वजह का खुलासा मीडिया रिपोर्ट्स में नहीं किया गया था।

LANDMARK TOWER

TEXAS में साल 1973 में LANDMARK TOWER नामकर बिल्डिंग को बनाकर तैयार किया गया था, जिसकी कुल लंबाई 115.8 मीटर थी और उसमें 38 फ्लोर्स मौजूद थे। लेकिन इस बिल्डिंग को साल 2006 में गिरा दिया गया था, क्योंकि उस जगह पर एक पार्किंग स्पेस बनाया जाना था।


तो ये थी विश्व भर में गिराई जाने वाली वह बहुमंजिला इमारतें, जिनकी एक समय पर काफी चर्चा हुआ करती थी। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि नई चीजों और सुरक्षा के लिए अक्सर पुरानी बिल्डिंग्स को ध्वस्त कर दिया जाता है, जिन्हें बनाने में कई सालों का वक्त, मेहनत और पैसा बर्बाद हो जाता है।

ये भी पढ़ें : ये हैं दुनिया के 10 सबसे खतरनाक ब्रिज, जिन्हें पार करते हुए कांप जाती है रूह

Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
सपनों और हक़ीक़त को शब्दों से बयां करती है 'क़लम'!
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments