Homeप्रेरणाये हैं देश की 5 सबसे पॉवरफुल बिजनेस वुमन्स, जिन्होंने तय किया...

ये हैं देश की 5 सबसे पॉवरफुल बिजनेस वुमन्स, जिन्होंने तय किया फर्श से अर्श तक का सफर

Top 5 Female Entrepreneurs in India: भारत में महिलाएं प्राचीन काल से ही घर की चार दीवारियों के अंदर रही है, जिनके ऊपर घरेलू कामों को पूरा करने और बच्चों का पालन पोषण करने की जिम्मेदारी होती है। हालांकि बीतते समय के साथ महिला न सिर्फ घरों से बाहर निकल कर काम करने लगी, बल्कि अपने हुनर और मेहनत के दम पर बड़े बड़े ब्रांड्स की भी शुरुआत की।

ऐसे में आज हम आपको भारत की उन मशहूर बिजनेस वुमन्स (Business Women) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है। इन महिलाओं के बिजनेस आइडिया न सिर्फ देश को बेहतरीन ब्रांड्स से रू-ब-रू करवाया है, बल्कि महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देने का काम किया है।

फाल्गुनी नायर (Falguni Nayar)

अगर आप ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, तो आपने नायका (Nykaa) नाम तो जरूरी सुना होगा। यह एक ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी है, जिसकी शुरुआत फाल्गुनी नायर नामक महिला की थी। फाल्गुनी नायर लंबे समय तक कोटक महिंद्रा के साथ मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में काम कर रही थी, जिसके बाद उन्होंने अपनी कंपनी स्थापित करने का फैसला किया।

ऐसे में फाल्गुनी नायर ने साल 2012 में नायका की शुरुआत करने के लिए नौकरी छोड़ दी, जिसके बाद उन्होंने ब्यूटी प्रोडक्ट्स बेचने का स्टार्टअप शुरू कर दिया था। साल 2021 में फाल्गुनी नायर की कुल संपत्ति 7.03 बिलियन डॉलर यानि 52,794 करोड़ रुपए है, जो उन्हें भारत की सबसे अमीर सैल्फ मेड वुमन बिलियनर बनाता है।

blognox

ऋचा कर (Richa Kar)

भारत में अंडर गार्मेंट्स के बारे में खुलकर बात करना आज भी असहजता का विषय समझा जाता है, जिसे खत्म करने के लिए ऋचा कर नामक महिला ने Zivame नामक ई-कॉमर्स कंपनी की शुरुआत की थी। झारखंड के जमेशदपुर शहर से ताल्लुक रखने वाली ऋचा कर महिलाओं को Lingerie की खरीददारी करते हुए असहज महसूस करते हुए देखा था, जिसके बाद उन्होंने एक ऐसी कंपनी की नींव रखी जहां महिलाएं खुलकर अपनी जरूरत के हिसाब से Lingerie की खरीद कर सकती हैं।

ऋचा ने साल 2011 में अपने एक दोस्त के साथ मिलकर Zivame की शुरुआत की थी, जो आज देश की सबसे लीडिंग ई- कॉमर्स कंपनियों में से एक है। ऋचा ने अर्श से फर्श तक का सफर अकेले तय किया है, क्योंकि जब उन्होंने इस बिजनेस की शुरुआत करने का फैसला किया था तो उन्हें उस वक्त अपने परिवार के विरोध का सामना करना पड़ा था।

The Economic Times

श्रद्धा शर्मा (Shradha Sharma)

किसी भी कंपनी में जॉब हासिल करने के लिए प्रतिभागी का इंटरव्यू लिया जाता है, जिसके बाद कंपनी उन्हें नौकरी पर रखती है। ऐसे में श्रद्धा शर्मा ने बिजनेस शुरू करने वाले लोगों के इंटरव्यू के जरिए दर्शकों को मोटिवेट करने के लिए एक प्लेटफॉर्म तैयार किया, जिसमें वह दर्शकों के साथ सफलता की कहानियां शेयर करती हैं। इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए श्रद्धा शर्मा ने फेमस मीडिया हाउस की जॉब छोड़ दी थी।

इसके लिए श्रद्धा शर्मा ने Yourstory Media नामक प्लेटफॉर्म की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने एक ब्लॉग डाला था। इस तरह धीरे धीरे Yourstory Media से लोग जुड़ने लगे और श्रद्धा का स्टार्टअप तेजी से चल पड़ा, जिसके जरिए लोगों को सफलता की सीढ़ियां चढ़ने वाले बिजनेसमैन की कहानी सुनने को मिलती हैं।

Starsunfolded

सुची मुखर्जी (Suchi Mukherjee)

अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करती हैं, तो लाइमरोड आपके लिए एक बेहतरीन शॉपिंग प्लेटफॉर्म साबित हो सकता है। इस प्लेटफॉर्म पर महिलाओं को सस्ते कपड़े और एक्सेसरीज ढूंढने में मदद मिलती है, जो काफी आकर्षक भी होती है।

इस प्लेटफॉर्म की शुरुआत सुची मुखर्जी ने की थी, जिन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई पूरी थी। सुची मुखर्जी ने लेहमैन ब्रद्रस, वर्जिन महिला और ईबे जैसी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ काम किया था, जिसके बाद उन्होंने साल 2011 में नौकरी छोड़ दी थी और साल 2012 में Limeroad नामक शॉपिंग प्लेटफॉर्म की शुरुआत की थी।

Business Standard

अदिति अवस्थी (Aditi Avasthi)

हमारे देश में हर साल सैकड़ों छात्र और छात्राएं सरकारी जॉब की तैयारी करते हैं, जिसके लिए लंबे समय तक कोई खास प्लेटफॉर्म मौजूद नहीं था। ऐसे में अदिति अवस्थी ने साल 2012 में एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए Embibe की शुरुआत की, जिसमें वह टेक्नोलॉजी और डेटा कॉम्बिनेशन की पढ़ाई कर सकते हैं और टॉपिक को अच्छी तरह से समझते हैं।

दरअसल अदिति अवस्थी साल 1999 में खुद सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रही थी, इस दौरान उन्होंने महसूस किया कि छात्रों के लिए पढ़ाई की बेहतर सुविधा नहीं है। ऐसे में अदिति ने Embibe की शुरुआत करते हुए छात्रों को एक प्लेटफॉर्म देने की कोशिश की, जहां वह अपने एग्जाम की तैयार कर सकते हैं।

Fortune India

ये भी पढ़ें : 13 साल की उम्र में खड़ी कर दी 100 करोड़ की कंपनी, समय पर किताबें न मिलने पर आया था आइडिया

Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
सपनों और हक़ीक़त को शब्दों से बयां करती है 'क़लम'!
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments