इस दुनिया में हर इंसान कोई न कोई सपना जरूर देखता है, लेकिन उनमें से कुछ गिने चुने लोग ही अपने सपने को हकीकत में बदल पाते हैं। ऐसे में अगर आप कोई सपना देखते हैं और उसे पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं, तो यकीनन आपको कामयाबी मिलकर रहेगी।
हालांकि अपने सपने को पूरा करने के लिए कई बार इंसान को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, जो कई बार व्यक्ति की हिम्मत तोड़ने का काम करते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी लड़की की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसने हर मुश्किल से लड़कर कामयाबी हासिल की है।
उमंग श्रीधर की ऊंची उड़ान
मध्य प्रदेश के भोपाल में रहने वाली उमंग श्रीधर (Umang Shreedhar) ने मात्र 30 हजार रुपए में कपड़ा बिजनेस की शुरुआत की थी, इस स्टार्टअप को उन्होंने KhaDigi नाम दिया। इस कंपनी का मेन ऑफिस भोपाल में स्थित है, जिसका सालाना टर्नओवर 60 लाख रुपए से भी अधिक है। आज KhaDigi भारत के सबसे प्रसिद्ध कपड़ों के ब्रांड्स में से एक है, जो ग्राहकों को अच्छी क्वालिटी का सामान मुहैया करवाता है।
इस बिसनेस को शुरू करने स पहले उमंग ने कपड़ों की क्वालिटी आदि को लेकर काफी रिसर्च की, जिसके बाद उन्होंने इसी फील्ड में व्यापार करने का प्लान बनाया। उन्होंने कंपनी का KhaDigi इसलिए रखा, क्योंकि यह खादी की लोकप्रियता को दर्शाता है।
KhaDigi का बढ़ता व्यापार
उमंग श्रीधर (Umang Shreedhar) द्वारा शुरू की गई KhaDigi कंपनी ग्राहकों को हैंडलूम फैब्रिक से लेकर खादी के बने कपड़े और थान आदि का मुहैया करती है। इतना ही नहीं इस कंपनी के जरिए मध्य प्रदेश समेत महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के बुनकरों को भी रोजगार मिलता है, क्योंकि KhaDigi में अलग अलग राज्यों से कपड़ा मंगवाया जाता है।
इतना ही नहीं KhaDigi के कपड़े की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है, जिसकी वजह से कंपनी का टर्नओवर साल दर साल बढ़ता जा रहा है। वर्तमान में इस कंपनी को ऑर्गेनिक चीजों से तैयार कपड़ों के आर्डर मिल रहे हैं, जिसमें विदेशी ग्राहकों की भी बड़ी संख्या शामिल है।
बड़ी कंपनियो को भी सप्लाई किया जाता है कपड़ा
KhaDigi सिर्फ आम ग्राहकों तक ही सामान सप्लाई नहीं करती है, बल्कि यह बड़ी बड़ी कपड़ा कंपनियों को माल पहुंचाने के लिए जानी जाती है। यह कंपनी भारत के विभिन्न राज्यों में मौजूद डिजाइनर, रिटेलर्स और होलसेल्स को अच्छी क्वालिटी का कपड़ा मुहैया करवाती है।
उमंग श्रीधर ने KhaDigi की शुरुआत के लिए अपनी जमा पूंजी को दाव पर लगा दिया था, क्योंकि उनके पास सिर्फ 30 हजार रुपए की मौजूद थे। ऐसे में अगर व्यापार नहीं चलता, तो उमंग को काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता। लेकिन उन्होंने तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए KhaDigi की नींव रखी और उसे सफल बनाया।
लॉकडाउन में भी जारी रखा काम
उमंग श्रीधर (Umang Shreedhar) की KhaDigi कंपनी ने कोरोना काल के मुश्किल समय में भी काम जारी रखा था और लॉकडाउन के दौरान 2 लाख से ज्यादा मास्क बनाए थे, जिन्हें जरूरतमंद लोगों को बांट दिया गया था। इस कंपनी ने लॉकडाउन के मुश्किल दौर में 50 से ज्यादा महिलाओं को रोजगार दिया था, जिससे उनकी काफी आर्थिक मदद हो गई थी।
इंडिया की टॉप-50 बिजनेस वुमन
उमंग श्रीधर (Umang Shreedhar) ने रिस्क लेकर KhaDigi की शुरुआत की थी, जिसके दम पर आज वह अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं। यही वजह है कि साल 2020 में प्रसिद्ध बिजनेस मैगजीन Forbes ने उमंग श्रीधर का नाम अंडर-30 अजीवर्स की लिस्ट में शामिल किया था।
इतना ही नहीं उमंग श्रीधर को भारत के टॉप-50 सोशल उद्यमियों से एक माना जाता है, जिसकी वजह वह इंडिया की दमदार बिजनेस वुमन का दर्जा हासिल कर चुकी हैं। उमंग श्रीधर की KhaDigi कंपनी सैकड़ों लोगों को रोजगार देती है, जिसमें छोटे बुनकरों से लेकर चरखा चलाने, कपड़ा काटने और सिलाई करने वाले कारीगर शामिल हैं।
हालांकि उमंग श्रीधर के कदम यही नहीं रूकने वाले हैं, बल्कि वह आगे चलकर ऑर्गेनिक क्षेत्र में काम करने की तैयारी कर रही हैं। इसके लिए वह ऑर्गेनिक कॉटन, बांस और सोयाबीन से तैयार होने वाले ईको फ्रेंडली फैब्रिक बनाएगी, जिनकी मांग लंदन व यूरोप जैसे देशों में काफी ज्यादा है।
ये भी पढ़ें : 13 साल की उम्र में खड़ी कर दी 100 करोड़ की कंपनी, समय पर किताबें न मिलने पर आया था आइडिया