Homeमनोरंजनसालों की दोस्ती और 3 साल के अफेयर के बाद वीरू ने...

सालों की दोस्ती और 3 साल के अफेयर के बाद वीरू ने की थी आरती से शादी, बेहद दिलचस्प है लव स्टोरी

Virender Sehwag: जब भी भारत के सबसे बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ियों की बात की जाती है, तो उसमें वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का नाम जरूर शामिल होता है। वीरेंद्र सहवाग अपने दौर के सबसे धुंआदार और विस्फोट बल्लेबाज हुआ करते थे, जो हर मैच की ओपनिंग प्लेयर के रूप में मैदान में उतरते थे।

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का जन्म 20 अक्टूबर 1978 को हरियाणा के नजफगढ़ शहर में हुआ था, जो एक संयुक्त जाट परिवार था। वीरेंद्र सहवाग को प्यार से वीरू कहकर पुकारा जाता है, जबकि उन्हें नजफगढ़ का नवाब और आधुनिक क्रिकेट के जेन मास्टर भी कहा जाता है। वहीं वीरेंद्र सहवाग विस्फोटक बल्लेबाजी करने के साथ साथ ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते थे।

facebook/Virender Sehwag

वीरेंद्र सहवाग का परिवार और निजी जिंदगी

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के पिता जी का नाम कृष्ण सहवाग और उनकी मां का नाम कृष्णा सहवाग है, जबकि उनके 2 बहनें और 1 भाई है। वीरू की बहनों का नाम मंजू और अंजू है, वहीं उनके भाई का नाम विनोद सहवाग है। इसके अलावा उनके परिवार में चाचा- चाचा और उनके बच्चे शामिल हैं, जो बचपन में एक साथ एक ही परिवार में रहते थे।

mykhel

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का परिवार कई साल पहले नजफगढ़ से दिल्ली शिफ्ट हो गया था, जहां उन्होंने अरोरा विद्या स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की थी और उसके बाद जामिया मिलिया इस्लामिया कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी। वीरेंद्र सहवाग को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का काफी शौक था, लिहाजा वीरू के पिता जी ने उन्हें क्रिकेट में करियर बनाने के प्रोत्साहित किया था।

ऐसे में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने क्रिकेट की प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया, जिसके बाद उन्होंने 1 अप्रैल 1999 को वनडे इंटरनेशनल मैच के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी ने एक के बाद एक कई मैचों में दमदार ओपनिंग की थी, जबकि वीरू ने शतक जड़कर अपने नाम खूब सारे रिकॉर्ड कर लिये थे।

mykhel

वीरू और आरती की लव स्टोरी

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के क्रिकेट के मैदान में जितनी धुंआदार बल्लेबाजी करते थे, वहीं प्यार के मामले में उनका दिल बहुत ही सॉफ्ट था। जब वीरेंद्र सहवाग 7 साल के थे, तो वह अपने एक रिश्तेदार की शादी में गए थे। वहां वीरू की मुलाकात आरती अहलावत से हुई थी, जिनकी उम्र उस वक्त 5 साल थी।

Virender Sehwag’s Instagram

उस शादी में वीरू और आरती के बीच दोस्ती हो गई थी, जबकि आरती के पिता देश के जाने माने वकील सूरज सिंह अहलावत हैं। बीतते वक्त के साथ वीरू और आरती की दोस्ती पक्की होती चली गई, फिर 14 साल की दोस्ती के बाद वीरू ने मजाक मजाक में आरती से अपने दिल की बात कह दी।

Virender Sehwag’s Instagram

आरती ने वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के प्रपोजल को स्वीकार कर लिया था, जिसके बाद उन दोनों लव स्टोरी शुरू हो गई। वीरू और आरती एक दूसरे के साथ शादी करना चाहते थे, लेकिन वीरू के परिवार वाले इस शादी के लिए राजी नहीं थे। उनका कहना था कि जाट परिवारों में लव मैरिज को मान्यता नहीं दी जाती है, हालांकि वीरू और आरती ने अपने प्यार व सब्र के दम पर घरवालों को दिल जीत लिया और उन्हें शादी के लिए राजी करने में सफल रहे।

Virender Sehwag’s Instagram

इसके बाद 22 अप्रैल 2004 को वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने बड़ी धूमधाम के साथ आरती अहलावत से शादी कर ली, जिसमें क्रिकेट जगत के कई मशहूर खिलाड़ी शामिल हुए थे। वीरू और आरती दो बच्चे हैं, जिसमें बड़े बेटे का नाम आर्यवीर सहवाग है और छोटे बेटे का नाम वेदांत सहवाग है।

Virender Sehwag’s Instagram

सहवाग ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी आरती संग एक खास तस्वीर शेयर किया है। इस तस्वीर के साथ सहवाग ने ऐसा कैप्शन दिया जिस कारण फैंस पोस्ट को खूब पसंद किये है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virender Sehwag (@virendersehwag)

ये भी पढ़ें : बेहद खूबसूरत है शुभमन गिल की बहन, खूबसूरती में देती है कई बड़ी एक्ट्रेस को मात

Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
सपनों और हक़ीक़त को शब्दों से बयां करती है 'क़लम'!
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments