Homeन्यूज़WhatsApp पर इन नंबर्स से आ रही है कॉल तो भूलकर भी...

WhatsApp पर इन नंबर्स से आ रही है कॉल तो भूलकर भी न उठाएं, बैंक अकाउंट हो सकता है खाली

WhatsApp International call scam: हाल ही में, भारत में कई WhatsApp Users ने अनजान अंतरराष्ट्रीय नंबरों से मिस्ड कॉल प्राप्त होने की शिकायत की है। उपयोगकर्ताओं के चिंताओं का जवाब देते हुए व्हाट्सएप ने उन्हें इन अकाउंट्स को ब्लॉक करने और रिपोर्ट करने की सलाह दी है। कंपनी ने इस तरह के स्पैम कॉल्स से बचने के लिए Truecaller कॉलर की आईडेंटिफिकेशन सेवा का समर्थन जल्द ही शुरू करने की घोषणा भी की है।

जानकारों के अनुसार, कुछ ऐसी एजेंसियाँ हैं जो WhatsApp कॉल के लिए अंतरराष्ट्रीय नंबर बेचती हैं। इन नंबरों से बिना किसी अंतरराष्ट्रीय कॉल चार्ज की चिंता किए कोई भी कॉल कर सकता है। इसके लिए सेल्यूलर कॉल चार्ज देना होगा।

कहां से आ रहे हैं ये कॉल्स?

यह कॉल, ऑडियो और वीडियो दोनों फॉर्म में किए गए हैं। आईएसडी कोड के अनुसार, इन कॉल्स की लोकेशन अधिकतर मलेशिया, केन्या, वियतनाम और इथियोपिया जैसे देशों की होती है। फिलहाल, ये कॉल करने वाले कौन हैं और उनका एजेंडा क्या है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। अगर आप इस तरह के अंतर्राष्ट्रीय नंबर से आ रहे WhatsApp कॉल का जवाब देते हैं तो इसकी वजह से आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। हालांकि, WhatsApp ने इस तरह के कॉल से बचने के तरीके बताए हैं और उपयोगकर्ताओं को अकाउंट को ब्लॉक और रिपोर्ट करने की सलाह दी है।

यह एक प्रकार का ऑनलाइन धोखाधड़ी है, जिसमें भारतीय नागरिकों को बिजनेस शुरू करने या पैसे कमाने का वादा करके ट्रैप में फंसाने की कोशिश की जाती है। इस तरह के WhatsApp Spam Call के जरिए ग्राहक के बैंक अकाउंट से जुड़ी निजी जानकारी को प्राप्त किया जाता है, जिसके बाद ग्राहक की जानकारी के बिना ही उसके अकाउंट से पैसे चोरी किए जाते हैं।

ट्विटर पर कई यूजर्स ने अंतरराष्ट्रीय नंबरों (WhatsApp International call scam) से एक से ज्यादा बार कॉल करने की बात की है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है और आप इस समस्या से निजात पाना चाहते हैं, तो आपको इन नंबरों से आ रही कॉल्स को इग्नोर करना होगा।

WhatsApp पर नंबर कैसे ब्लॉक करें?

WhatsApp पर किसी नंबर को ब्लॉक करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले कॉन्टैक्ट के साथ चैट ओपन करनी होगी।

  • इसके बाद कॉल ऑप्शन के आगे तीन डॉट्स पर टैप करें। अब यहां से “More” पर टैप करें।
  • यहां आपको “Report and Block” का ऑप्शन दिखेगा। आप यहां से नंबर ब्लॉक कर सकते हैं।
  • इसके बाद उस नंबर से आपको कॉल या मैसेज नहीं आएंगे। साथ ही आपका Last Seen, Online Status और आपके अपडेट भी उस नंबर को दिखाई नहीं देंगे।

ये भी पढ़ें : How To Read Deleted Messages On WhatsApp: व्हाट्सएप पर डिलीट किए गए मैसेज कैसे देखें
आपका WhatsApp अकाउंट हमेशा के लिए हो सकता है BAN, आज ही बंद करें इन 8 कामों को

Abhishek Kumar Verma
Abhishek Kumar Vermahttps://www.rochakgyan.co.in/
I share my random thoughts that I want to express. Reviews and suggestions are always welcome. Your feedback is valuable!
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments