Homeन्यूज़तलाक के बाद महिला ने खुशी से मनाया जश्न, करवाया फोटोशूट, पति...

तलाक के बाद महिला ने खुशी से मनाया जश्न, करवाया फोटोशूट, पति की …

Divorced Photoshoot: शादी के पवित्र बंधन में सबसे दुखद बात होती है तलाक। पति पत्नी के बीच कितना भी तनाव बढ़ जाए लेकिन लोग पूरी कोशिश करते हैं कि बात तलाक तक न पहुँचे। इसके बावजूद भी हालात कई बार ऐसे बन जाते हैं कि एक दूसरे से अलग होने के अलावा और कोई रास्ता नजर नहीं आता। तलाक के बाद लोग कुछ समय तो निश्चित ही दुखी रहते हैं लेकिन इस महिला ने अपने तलाक के बाद कुछ ऐसा किया है कि हर कोई इसे देख हैरान है।

महिला ने अपने तलाक का जश्न फोटोशूट करवाकर मनाया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फोटोशूट में महिला शराब के साथ बेहद खुश नजर आ रही है और शादी की तस्वीर को फाड़ती हुई दिख रही है। महिला ने पोस्टर के जरिए कहा कि मेरे पास 99 परेशानियां हैं, पर पति नहीं है।

महिला ने तलाक को किया सेलिब्रेट

Women Celebrated Divorce: तलाक के बाद जहाँ कुछ लोग अपने आप को अकेला महसूस करते हैं, उसी समय एक महिला ने अपनी तलाक पर नहीं रुका और खुशी का इजहार करने के साथ-साथ अपने कुछ फोटोज शेयर किए हैं। वह एक आर्टिस्ट और फैशन डिजाइनर हैं जिनका नाम शालिनी है। उनकी फोटोज में उनकी खुशी काफी स्पष्ट होती है। उन्होंने बताया कि वह अपनी खराब शादी से आज़ादी का जश्न मना रही हैं। शालिनी ने फोटोशूट कराकर अपनी खुशी का इजहार किया है और लोगों को इन्स्पायर किया है कि किसी भी मुश्किल दौर में खुश रहना सीखें।

shalini/instagram

कुछ इस तरह मनाया जश्न

शालिनी ने फोटोज में लाल रंग की ड्रेस पहनी हुई है जिससे यह पता चलता है कि वह तलाक लेने के बाद फोटोशूट कर रही हैं। इन तस्वीरों में उन्होंने तलाक के साइन भी लिए हुए हाथों में दिखाए हैं। एक तस्वीर में शालिनी ने अपने पति की तस्वीर को अपनी फोटो से अलग करते हुए दिखाया है, जबकि दूसरी तस्वीर में उन्होंने हाथ में शराब की बोतल ली हुई है जिसे उन्होंने उत्सव मनाने के लिए पकड़ा है।

shalini/instagram

महिलाओं को दिया संदेश

शालिनी ने अपनी तस्वीरों के साथ लोगों को शादी से जुड़ा जरूरी सबक सिखाते हुए लिखा है कि तलाकशुदा महिला की ओर से उन लोगों को संदेश जो बोल नहीं पाते हैं। बुरी शादी से निकलना सही फैसला होता है क्योंकि आपको भी हक है कि आप खुश रहें और अपने और अपने बच्चों के लिए बेहतर जिंदगी बनाएं। तलाक लेना हार नहीं है, ये एक मोड़ है, जहां से आप अपनी जिंदगी को सकारात्मक बना सकते हैं। महिला ने कहा कि वो अपने इस तलाक को सभी महिलाओं के नाम करती है।

shalini/instagram

लोगों ने शालिनी की फोटोज पर जमकर प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोगों ने शुभकामनाएं दी और उन्हें भी इस कदम के लिए प्रशंसा की। कई लोगों ने उन्हें बहादुर भी बताया। लोगों को उनके एटीट्यूड, पहनावा और तलाक के बाद फोटोशूट का ये पूरा कॉन्सेप्ट बहुत अच्छा लगा।

ये भी पढ़ें : शिखर धवन का पत्नी आयशा मुखर्जी से हुआ तलाक, आयशा ने इंस्टाग्राम पोस्ट से किया बड़ा खुलासा!

Shaurya Pratap Singh
Shaurya Pratap Singhhttps://www.rochakgyan.co.in
Skilled in social media marketing, Advertising, Online Marketing, Blogger, and Blogging. Strong marketing professional.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments