Homeज्ञानये है दुनिया का सबसे अमीर गांव, करोड़ों की संपत्ति के मालिक...

ये है दुनिया का सबसे अमीर गांव, करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं स्थानीय लोग

World’s Richest Village: गांव का नाम सुनते ही आपके दिमाग में कच्चे मकान, धुल भरी सड़कों और खेतों की तस्वीर बनने लगती होगी, जहां रहने वाले लोग बहुत ही साधार जीवन व्यतीत करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी दुनिया के सबसे अमीर गांव के बारे में सुना है, जहां रहने वाला प्रत्येक नागरिक लाखों रुपए का मालिक है।

दुनिया का सबसे अमीर गांव

हम जिस गांव की बात कर रहे हैं, वह पड़ोसी देश चीन में स्थित है। इस गांव को वाक्शी (Hauxi) के नाम से जाना जाता है, जो जिआंगसू (Jiangsu) राज्य में स्थित है। इस गांव को चीन का ही नहीं बल्कि पूरे विश्व का सबसे अमीर गांव माना जाता है, जहां रहने वाले सामान्य लोग लाखों रुपए की कमाई करते हैं।

independent

वाक्शी गांव में लोगों का लाइफ स्टाइल किसी भी स्मार्ट और बड़ी सिटी के मुकाबले कई गुना बेहतर है, जहां हर लग्जरी सुख सुविधा उपलब्ध है। इस गांव में 72 मंजिला स्काई स्कैपर, हेलीकॉप्टर टेक्सिस, थीम पार्क और लग्जीर विला मौजूद हैं, जिसकी वजह से वाक्शी गांव चीन का सुपर विलेज भी कहलाता है।

वाक्शी गांव की आबादी लगभग 2 हजार है, जिनके बैंक अकाउंट में 1 करोड़ रुपए से ज्यादा धनराशि जमा है। इतना ही नहीं इस गांव के लोग मिट्टी के कच्चे मकानों में नहीं बल्कि लग्जरी विला में रहते हैं, जबकि यातायात के लिए वाक्शी गांव के लोग महंगी कारों का इस्तेमाल करते हैं।

dailymail

चीन के इस गांव को बहुत ही सिस्टमैटिक तरीके से बसाया गया है, जहां हर घर, सड़क और इमारत को जगह का ख्याल रखकर तैयार किया गया है। ऐसे में वाक्शी गांव का व्यू देखने पर ऐसा महससू होता है कि आप किसी अमीर शहर का नजारा देख रहे हैं।

independent

इतना अमीर क्यों है वाक्शी गांव?

वाक्शी गांव की खूबसूरती और लग्जरी को देखकर हर किसी के दिमाग में यह ख्याल आता है कि आखिर इस गांव में ऐसी क्या खासियत है, जो इसे दुनिया का सबसे अमीर गांव बनाती है। दरअसल इस गांव में स्टील और शिपिंग की बड़ी कंपनियां मौजूद हैं, जहां करोड़ों रुपए का व्यापार किया जाता है।

ऐसे में वाक्शी गांव में मौजूद कंपनियों का फायदा यहां के स्थानीय लोगों को भी मिलता है, जो कंपनी खड़ी करने के लिए अपनी जमीन देते हैं और उसके बदले लग्जरी लाइफ स्टाइल इंज्वाय करते हैं। वाक्शी गांव को इस मुकाम तक पहुंचाने में स्थानीय सचिव वू रेनाबो की अहम भूमिका है, जिन्होंने गांव वालों को कंपनियों को लाने के लिए राजी किया था।

dailymail

कभी खेती करते थे वाक्शी गांव के लोग

आपको बता दें कि शुरुआत में वाक्शी गांव भी चीन के अन्य गांव की तरह खस्ता हालत में था, लेकिन देखते ही देखते इस गांव की किस्मत बदल गई। वर्तमान में वाक्शी गांव में स्कूल, अस्पताल समेत पक्की सड़कें और घूमने फिरने के लिए मॉल व थीम पार्क जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं।

वाक्शी गांव को 1960 के दशक में बसाया गया था, उस दौरान गांव के स्थानीय लोग खेती करके अपना गुजारा किया करते थे। लेकिन 21वीं सदी के शुरुआत में वाक्शी गांव व्यापार करने वाली कंपनियों की पहली पसंद गया, जिसके बाद यहां एक के बाद एक लोग, इस्पात और तंबाकू की कंपनियां खुलने लगी और आज इनकी संख्या 100 का आंकड़ा पार कर चुकी है।

The wall Street journal

ये भी पढ़ें : ये है भारत का सबसे स्मार्ट विलेज, यहाँ का विकास देख शहर भी शरमा जाए

Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
सपनों और हक़ीक़त को शब्दों से बयां करती है 'क़लम'!
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments