Homeज्ञानये हैं दुनिया के 10 सबसे खतरनाक ब्रिज, जिन्हें पार करते हुए...

ये हैं दुनिया के 10 सबसे खतरनाक ब्रिज, जिन्हें पार करते हुए कांप जाती है रूह

World’s Most Dangerous Bridges: किसी भी नदी या नहर को पार करने के लिए पुल यानि ब्रिज का निर्माण किया जाता है, जिसकी मदद से एक शहर को दूसरे शहर या एक गांव को दूसरे गांव से जोड़ना आसान हो जाता है। लेकिन इस दुनिया में कुछ ऐसे खतरनाक पुल भी मौजूद हैं, जिन्हें मजदूरों ने अपनी जान जोखिम में डालकर बना तो दिया था लेकिन इन पुलों को पार करना अपनी मौत को दावत देने के बराबर साबित होता है। तो आइए जानते हैं, कहां मौजूद हैं दुनिया के 10 सबसे खतरनाक पुल।

1. हुसैनी हैंगिंग ब्रिज (Hussaini Suspension Bridge)

पाकिस्तान की हुंजा नदी को पार करने के लिए हुसैनी हैंगिंग ब्रिज को निर्माण किया गया था, जिसे वर्तमान में दुनिया का सबसे खतरनाक पुल माना जाता है। दरअसल इस ब्रिज को लोहे की तारों और लकड़ी के डंडों की मदद से बनाया गया है, जो बीतते वक्त के साथ काफी पुराना और कमजोर हो गया है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति हुंजा नदी को पैदल पार करने के लिए इस ब्रिज का इस्तेमाल करता है, तो यकीनन वह अपनी जान खुद जोखिम में डाल देता है।

tettybetty

2. लैंगकॉवी स्काई ब्रिज (Langkawi Sky Bridge)

मलेशिया में मौजूद लैंगकॉवी स्काई ब्रिज का निर्माण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया गया था, क्योंकि इस पुल को घने जंगल के ऊपर पहाड़ी पर बनाया गया है। लैंगकॉवी स्काई ब्रिज की कुल लंबाई 400 फीट है, जिसके ऊपर खड़े होकर मलेशिया का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है। हालांकि इस ब्रिज की हालत काफी ज्यादा जर्जर हो चुकी है, जिसकी वजह से इसके ऊपर चलना बहुत ही खतरनाक और जानलेवा माना जाता है। इतना ही नहीं इस पुल को कई बार खराब हालात की वजह से बंद भी किया जा चुका है, जिसे थोड़ी बहुत मरम्मत के बाद दोबारा पर्यटकों के लिए खोल दिया जाता है।

tettybetty

3. सेवन माइल ब्रिज (Seven Mile Bridge)

अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में मौजूद सेवन माइल ब्रिज एक समय में दुनिया का सबसे लंबा पुल था, जिसकी लंबाई लगभग 7 मील है। यही वजह है कि इसका नाम सेवन माइल ब्रिज रखा गया है, जो समुद्र के ऊपर बना एक शानदार ब्रिज है। हालांकि अब यह पुल काफी पुराना हो चुका है और इसी वजह से लोग इस पुल को पार करने से डरते हैं।

tettybetty

4. कैरिक-ए-रोड रोप ब्रिज (Carrick-a-Rede Rope Bridge)

उत्तरी आईलैंड में पहाड़ी के एक हिस्से को दूसरे हिस्से से जोड़ने के लिए कैरिक-ए-रोड रोप ब्रिज बनाया है, जिसके नीचे एक नदी भी बहती है। यह ब्रिज नदी से 30 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जबकि इसकी कुल लंबाई 66 फुट है। यह ब्रिज पर्यटकों के बीच काफी ज्यादा मशहूर है, जिसे रस्सी और लकड़ी की मदद से बनाया गया है और यह ब्रिज चलते समय झूले की तरह हिलता है।

tettybetty

ये भी पढ़ें : जानिए 16 खूबसूरत देशों के बारे में, जहाँ भारतीयों को घूमने के लिए वीज़ा की जरूरत नही पड़ती

5. डिसेप्शन पास ब्रिज (Deception Pass Bridge)

अमेरिका के वाशिंगटन शहर में बना डिसेप्शन पास ब्रिज जमीन से 180 फीट की ऊंचाई पर बना हुआ है, जो व्हिडबे द्वीप और फिडाल्गो द्वीप को आपस में जोड़ने का काम करता है। यह ब्रिज दिखने में जितना खूबसूरत है, इसे पार करना उतना ही ज्यादा खतरनाक माना जाता है।

tettybetty

6. द ब्रिज ऑफ इम्मोर्टल्स (The Bridge of Immortals)

चीन के अनहुई प्रांत में हुआंगशान पर्वत श्रृंखला मौजूद है, जो पर्यटकों के बीच काफी ज्यादा मौजूद है और उन्हीं पहाड़ों को आपस में जोड़ने के लिए द ब्रिज ऑफ इम्मोर्टल्स का निर्माण किया गया था। हालांकि ऊंचे पहाड़ पर लकड़ी से बने इस पतले से ब्रिज पर चलना किसी भयानक सपने से कम नहीं है, जिससे ऊंचाई से खौफ खाने वाले लोगों को दूर ही रहना चाहिए।

tettybetty

7. हैंगिंग ब्रिज ऑफ घासा (Hanging Bridge Of Ghasa)

नेपाल में घासा नामक एक छोटा सा गांव मौजूद है, जो ऊंचे पहाड़ों के बीच बसा हुआ है। ऐसे में इस गांव को मुख्य शहर से जोड़ने के लिए दो पहाड़ों के बीचों बीच हैंगिंग ब्रिज ऑफ घासा को बनाया गया है, जो बहुत ही पतला और संकरा है। यह पुल इतना हल्का है कि तेज हवा चलने पर ही हिलने लगता है, ऐसे में जब कोई इंसान इसके ऊपर चलता है तो उस वक्त इंसान की जान हलक तक आ जाती है।

tettybetty

8. लोंगजियांग सस्पेंशन ब्रिज (Longjiang Suspension Bridge)

चीन के बाओशान और तेंगचोंग शहर को आपस में जोड़ने के लिए लोंगजियांग सस्पेंशन ब्रिज बनाया गया था, जिसे एशिया का सबसे ऊंचा सस्पेंशन ब्रिज माना जाता था और उसे बनाने में लगभग 5 साल का वक्त लगा था। यह ब्रिज देखने में बहुत ही खतरनाक लगता है, जबकि इसके ऊपर चलते हुए आसपास मौजूद खाई और नीचे बहती नदी साफ साफ दिखाई देती है।

tettybetty

9. एशिमा ओहशी ब्रिज (Eshima Ohashi Bridge)

जापान में मौजूद एशिमा ओहशी ब्रिज अपने आप में बहुत ही अद्भुत है, जिसे दूर से देखने पर ऐसा महसूस होता है कि यह पुल जमीन से ऊपर आसमान की तरफ जा रहा है। दरअसल यह पुल ढलान पर बना हुआ है, जिसकी वजह से यह अजीब और डरावना लगता है जबकि इस पुल पर नीचे आते तरफ गाड़ी चलाना बहुत ही खतरनाक मना जाता है।

tettybetty

10. ट्रिफ्ट ब्रिज (Trift Bridge)

स्विट्जरलैंड में मौजूद ट्रिफ्ट ब्रिज दो ग्लेशियर्स को आपस में जोड़ने का काम करता है, जिसकी कुल लंबाई 558 फीट है और यह ब्रिज समुद्र तल से 328 फीट की ऊंचाई पर बना हुआ है। इस ब्रिज को पार करना अपनी जान खतरे में डालने से कम नहीं है, क्योंकि यह बहुत ही पतला पुल है जो चलते वक्त तेजी से हिलने लगता है।

tettybetty

तो ये थे दुनिया में मौजूद 10 सबसे खतरनाक पुल, जिन्हें पार करते हुए आम इंसान के पसीने छूट जाते हैं। ऐसे में आपको कौन सा पुल सबसे ज्यादा खतरनाक या एडवेंचर्स लगा, हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

ये भी पढ़ें : ये है दुनिया का सबसे अमीर गांव, करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं स्थानीय लोग

Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
सपनों और हक़ीक़त को शब्दों से बयां करती है 'क़लम'!
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments