Homeन्यूज़सांस रोकने के बहाने स्तन छुए, जांघ-पेट पर लगाया हाथ, बृजभूषण सिंह...

सांस रोकने के बहाने स्तन छुए, जांघ-पेट पर लगाया हाथ, बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने लगाए आरोप

Wrestlers Protest भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के चीफ बृजभूषण शरण सिंह और पहलवानों के बीच हो रही रस्साकशी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप हैं। जिसके चलते पहलवान उनकी बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के आरोप अब सामने आ रहे हैं।

बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप हैं कि उन्होंने कुश्ती की प्रतियोगिताओं के दौरान, दफ्तर में और महिला पहलवानों के वार्म अप के दौरान उन्होंने गलत तरीके से टच किया है। बृजभूषण पर आरोप हैं कि वह बार-बार महिलाओं को छूने के बहाने ढूंढ रहे थे।

महिला पहलवानों ने अपने बयानों को रिकॉर्ड कराया है। द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में महिला पहलवानों के लगाए गए आरोपों का ब्यौरा सामने आया है। बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप लगाने वाली सात में से दो महिला पहलवानों ने पुलिस से कहा है कि WFI चीफ ने उनका कई बार उत्पीड़न किया है। सुप्रीम कोर्ट के दबाव में, दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की हैं।

indiatvnews

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ क्या-क्या हैं आरोप?

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ IPC की कई संगीन धाराओं के अलावा POCSO एक्ट के तहत पहली प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक नाबालिग महिला पहलवान की शिकायत पर भी उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि पुलिस जांच के लिए तैयार है।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों महिला पहलवानों ने बताया है कि बृजभूषण शरण सिंह ने उनकी सांसों की जाँच करने के बहाने उनके स्तनों और पेट को गलत तरीके से छुआ है।

क्या बृजभूषण सिंह की होगी गिरफ्तारी?

7 महिला पहलवानों में से 2 ने बृजभूषण के खिलाफ केस दर्ज कराया है। ये बयान 21 अप्रैल को दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में दर्ज कराए गए हैं। उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के 8 मामले दर्ज किए गए हैं। आरोप है कि बृजभूषण ने होटल में, ऑफिस में, कंपटीशन में और वार्मअप के दौरान यौन उत्पीड़न किया है। दोनों पहलवानों के नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।

पहलवान बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए कई दिनों से धरने पर बैठे हैं। तीन ऐसे आरोप हैं जिनमें अगर गिरफ्तारी हुई तो जल्दी जमानत तक नहीं मिलेगी। बृजभूषण के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 161 के तहत बयान दर्ज कराए गए हैं। नाबालिग पहलवानों से करीब दो घंटे तक पूछताछ हुई थी। पुलिस केस की छानबीन में जुटी है।

ये भी पढ़ें : Gautam Gambhir से झगड़े के बाद Virat Kohli पहुंचे मंदिर, फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स

Shaurya Pratap Singh
Shaurya Pratap Singhhttps://www.rochakgyan.co.in
Skilled in social media marketing, Advertising, Online Marketing, Blogger, and Blogging. Strong marketing professional.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments