Homeज्ञानमिट्टी से बना एसी घर को करेगा मिनटों में ठंडा, बिजली के...

मिट्टी से बना एसी घर को करेगा मिनटों में ठंडा, बिजली के बिल से मिलेगी राहत

Mitti ka AC: इन दिनों पूरे भारत में गर्मी का कहर चरम पर है, जिससे बचने के लिए लोग घरों में एसी और कूलर जैसे इलेक्ट्रिक आइटम्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इस तरह के उपकरण घर को ठंडा रखने के अलावा पर्यावरण और इंसान की सेहत के लिए हानिकारक भी साबित होते हैं, जबकि इनका इस्तेमाल करने पर बिजली का बिल भी काफी ज्यादा आने लगता है।

ऐसे में आज हम आपको मिट्टी से बने एक बहुत ही अनोखे एसी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करने से घर भी ठंडा रहेगा और पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा। इतना ही नहीं इस मिट्टी से बने एसी का इस्तेमाल करने पर बिजली की खपत भी बहुत कम होती है, जिससे आपको अधिक बिल की चिंता भी नहीं सताएगी।

architecturaldigest

क्या है बीहाइव एसी (Beehives AC)?

मिट्टी से बने इस एसी को बीहाइव एयर कंडीशनर (Beehive air conditioner) के नाम से जाना जाता है, जिसे दिल्ली के आर्किटेक्ट मोनीष सिरीपुरापु (Monish Siripurapu) ने बनाकर तैयार किया है। मोनीष कई सालों से मिट्टी पर रिसर्च कर रहे थे, ताकि वह एक ऐसा एसी बना सके जो पर्यावरण के अनुकूल हो।

ऐसे में मोनीष को टेराकोट मिट्टी (Terracotta cones) के बारे में पता चला, जिसकी मदद से एयर कंडीशनर बनाना आसान था। इसके बाद मोनीष ने अपनी टीम के साथ मिलकर टेराकोट मिट्टी से एयर कंडीनशर बनाया, जो घर के तापमान को 7 डिग्री तक ठंडा रख सकता है।

inhabitat

ये भी पढ़ें : सीवेज पाइप से बनाया दुनिया का सबसे सस्ता घर, अब तक मिल चुके हैं 200 नए घर बनाने के आर्डर
दरअसल मोनीष ने एक बार फैक्ट्री में मजूदरों को भीषण गर्मी के बीच काम करते हुए देखा था, तब उनके मन में ख्याल आया कि अगर फैक्ट्री में मिट्टी से बना एसी (Mitti ka AC) या इलेक्ट्रिक आइटम लगा दिया जाए तो मजदूरों को गर्मी से राहत मिल सकती है।

मोनीष ने एसी बनाने के लिए मिट्टी का चुनाव इसलिए किया था, क्योंकि मिट्टी प्राकृतिक तरीके से वातावरण को ठंडा रखती है और इससे पर्यावरण को नुकसान भी नहीं पहुंचता है।

inhabitat

मधुमक्खी के छत्ते की तरह दिखता है एसी

टेराकोट एसी काफी हद तक मधुमक्खी के छत्ते की तरह दिखाई देता है, जिसमें टेराकोट मिट्टी से बने लंबे लंबे पाइप यानि ट्यूब (Terracotta cones) को फिट किया गया है। इस एसी में एक बड़ा टैंक बनाया गया है, जिसमें पानी को भरकर लंबे समय तक स्टोर किया जा सकता है।

inhabitat

इस एसी में एक इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है, जो टैंक में मौजूद पानी को मिट्टी से बने पाइप से गुजारते रहने का काम करती है। ऐसे में पानी जैसे ही मिट्टी के संपर्क में आता है, वह ठंडा हो जाता है और पाइप के अंदर से ठंडी हवा बाहर निकलती है। यह हवा बड़ी बड़ी फैक्ट्रियों को सामान्य तापमान के मुकाबले 7 डिग्री तक ठंडा रखने का कम करती है, जिससे मजदूरों को भीषण गर्मी से राहत मिलती है।

inhabitat

इस टेराकोट एसी (Terracotta AC) को फैक्ट्री के अलावा घर में भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जो नॉर्मल एसी के मुकाबले घर को ज्यादा जल्दी ठंडा करता है और इसके इस्तेमाल से पर्यावरण व इंसानों की सेहत को नुकसान भी नहीं पहुंचता है। इसके अलावा मिट्टी का यह एसी घर में सुगंधित हवा का प्रवाह करता है, जो आपको मिट्टी के करीब होने का एहसास करवाता है।

ये भी पढ़ें : ये कपल मुफ्त में इस्तेमाल करते है बिजली और पानी, जानिये Eco Friendly Home के ख़ास तकनीक

Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
सपनों और हक़ीक़त को शब्दों से बयां करती है 'क़लम'!
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments