Homeन्यूज़'The Kerala Story' के सपोर्ट में आए विवेक अग्निहोत्री, दिया शशि थरूर...

‘The Kerala Story’ के सपोर्ट में आए विवेक अग्निहोत्री, दिया शशि थरूर को करारा जवाब

Vivek Agnihotri support The Kerala Story: अदा शर्मा स्टारर आने वाली फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (‘The Kerala Story’) को लेकर शुरू हुए विवाद अब थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जहाँ लगातार फिल्म के खिलाफ कोर्ट में याचिकाएँ दायर हो रही हैं, वहीं सोशल मीडिया पर राजनीति और फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े लोग आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं। हाल ही में कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने फिल्म मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए। वहीं अब ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने ‘द केरल स्टोरी’ का समर्थन करते हुए शशि थरूर को करारा जवाब दिया है।

Vivek Agnihotri Reacts On Shashi Tharoor Tweet Over The Kerala Story Controversy

विवेक अग्निहोत्री आए The Kerala Story के साथ

‘द केरल स्टोरी’ से संबंधित विवाद के बीच, शशि थरूर ने एक ट्वीट करके बहुत खलबली मचा दी थी। उन्होंने इस फिल्म की कहानी को झूठी बताकर इस पर कई तरह के आरोप लगाए थे। अब विवेक अग्निहोत्री ने शशि थरूर के इस ट्वीट का जवाब दिया है और कहा है कि किसी भी फिल्म को देखने से पहले उसे बुरा कहना सही नहीं है।

फिल्म को लेकर शशि थरूर का ट्वीट

शशि थरूर ने ट्वीट किया, ‘उन लोगों के लिए मामले को साबित करके पैसे कमाने का मौका है जो केरल में 32 हजार महिलाओं के इस्लाम धर्म में कथित धर्मांतरण की बात कर रहे हैं। साबित करें और कुछ पैसे कमाएं। क्या वो चुनौती के लिए तैयार हैं या कोई सबूत नहीं है, क्योंकि ऐसा है ही नहीं। यह हमारे केरल की कहानी नहीं है।’

Twitter/ShashiTharoor

विवेक अग्निहोत्री ने दिया करारा जवाब

दरअसल सोमवार को शशि थरूर ने उस पोस्टर को शेयर किया जिसमें कहा गया था कि अगर इसकी कहानी सही साबित होती है तो 1 करोड़ दिया जाएगा। शशि थरूर ने साथ ही लिखा कि 1 करोड़ पाने का सही मौका है बस इसे साबित करना होगा। शशि थरूर के ट्वीट का जवाब देते हुए विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, ‘डियर मिस्टर शशि थरूर एंड कंपनी, अगर आप किसी फिल्म को देखे बिना हमला करते हैं तो आप न तो एक ईमानदार-निष्पक्ष व्यक्ति हैं और न ही लोकतांत्रिक और स्वतंत्र बात करने वाले व्यक्ति हैं।’

Twitter/ShashiTharoor

ट्रेलर ने मचाया हंगामा।

द केरल स्टोरी (The Kerala Story) के ट्रेलर में दिखाया गया है कि 32 हजार लड़कियों को इस्लामीकरण किया गया था और फिर उन्हें आतंकवादी संगठनों का हिस्सा बनाया गया था। इस फिल्म की रिलीज के लिए अब सिर्फ तीन दिन शेष हैं। फिल्म की रिलीज को रोकने की मांग की जा रही है। शशि थरूर ने भी इस बारे में ट्विटर पर पोस्ट किया और फिल्म की कहानी को गलत बताया।

ये भी पढ़ें : “The Kashmir Files” के बाद जल्द रिलीज होने वाली है “The Kerala Story”, सामने आएगी 32 हजार लड़कियों के अचानक गायब होने की सच्चाई

Punam Kumari
Punam Kumari
लिखना प्रोफ़ेशन भी और हॉबी भी। इसलिए लिखकर ही लोगों के दिलों में बसना चाहती हूं। मुझे लिखना, घूमना-फिरना, फ़ोटोग्राफ़ी बेहद पसंद है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments