Homeमनोरंजनये हैं साउथ सिनेमा के सबसे हाई पेड एक्टर्स, एक फिल्म के...

ये हैं साउथ सिनेमा के सबसे हाई पेड एक्टर्स, एक फिल्म के लिए चार्ज करते हैं करोड़ों रुपए

Highest paid South Indian Actors- इन दिनों भारत में साउथ सिनेमा की चर्चा काफी ज्यादा हो रही है, जबकि साउथ इंडियन एक्टर्स की फैन फ्लोविंग में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। ऐसे में हर फैन अपने फेवरेट स्टार के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहता है, जिसमें से एक है उनका सैलेरी पैकेज।

बॉलीवुड की तरह ही टॉलीवुड में भी एक्टर्स बहुत महंगी फीस लेते हैं, जिसकी वजह से उनकी कमाई लाखों नहीं बल्कि करोड़ों रुपए का आंकड़ा पार कर जाती है। तो आइए जानते हैं साउथ सिनेमा के उन दिग्गज कलाकारों के बारे में, जिनकी फीस करोड़ों रुपए है।

थलपति विजय (Thalapathy Vijay)

थलपति विजय साउथ सिनेमा का जाना माना चेहरा है, जिन्हें आपने कई फिल्मों में अभिनय करते हुए देखा होगा। थलपति विजय एक फिल्म में काम करने के लिए लगभग 20 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।

bollywoodhungama

यश (Yash)

केजीएफ 2 से देश भर में धमाल मचाने वाले एक्टर यश का स्टाइल हर किसी को बहुत ज्यादा पसंद है, जिसकी वजह से उनकी हर फिल्म सुपरहिट साबित हो जाती है। यश एक फिल्म साइन करने के लिए लगभग 20 करोड़ रुपए फीस लेते हैं।

pinkvilla

कमल हासन (Kamal Haasan)

साउथ सिनेमा के सबसे चर्चित और पुराने अभिनेताओं में से एक कमल हसन किसी परिचिय के मोहताज नहीं है, शायद यही वजह है कि वह एक फिल्म के लिओ 25 से 30 करोड़ रुपए की फीस चार्ज करते हैं।

etimg

धनुष (Dhanush)

एक्टर धनुष ने टॉलीवुड में प्रोड्यूसर और सिंगर के रूप में भी अपनी पहचान बनाई है, जिसकी वजह से उनके फैंस की संख्या लाखों में है। कोलावेरी सॉग्ग से घर घर फेसम होने वाले एक्टर धनुष एक फिल्म के लिए 30 से 32 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।

timesofindia

महेश बाबू (Mahesh Babu)

टॉलीवुड के हैंडसम एक्टर कहे जाने वाले महेश बाबू सिर्फ लुक्स और एक्टिंग की वजह से ही मशहूर नहीं हैं, बल्कि उनकी फीस भी चर्चा का खास विषय रही है। महेश बाबू एक फिल्म के लिए लगभग 45 से 50 करोड़ रुपए लेते हैं, जिसकी वजह से उनकी फिल्म बॉक्सऑफिस पर आते ही सुपरहिट हो जाती है।

bollywoodlife

राम चरण (Ram Charan)

साउथ एक्टर राम चरण अपनी फिल्मों की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं, लेकिन फीस के मामले में भी राम चरण किसी एक्टर से कम नहीं है। राम चरण एक फिल्म के लिए 45 करोड़ रुपए की मोटी फीस लेते हैं।

pinkvilla

एन० टी० रामा राव जूनियर (N. T. Rama Rao Jr.)

टॉलीवुड के हाई पेड एक्टर्स की लिस्ट मे जुनियर एनटीआर का नाम भी शामिल है, जिन्हें साउथ सिनेमा की आन, बान और शान माना जाता है। जुनियर एनटीआर एक फिल्म में काम करने के लिए 45 से 50 करोड़ रुपए की फीस चार्ज करते हैं, जबकि फिल्म आरआरआर की कामयाबी के बाद उनकी फीस बढ़ चुकी है।

NTR Trends(Twitter)

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun)

पुष्पा फायर है, अपने इस डॉयलॉग से सिनेमा घरों में आग लगाने वाले एक्टर अल्लू अर्जुन को कौन नहीं जानता है। अल्लू अर्जुन साउथ सिनेमा के जाने माने कलाकार हैं, जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। यही वजह है कि अल्लू अर्जुन एक फिल्म साइन करने के लिए 50 से 60 करोड़ रुपए फीस चार्ज करते हैं।

Allu Arjun Army – Kerala (Twitter)

मोहनलाल (Mohanlal)

एक्टर मोहनलाल को आपने कई साउथ फिल्मों में अभिनय करते हुए देखा होगा, जिसमें गांधीनगर 2 स्ट्रीट, पाक्शे और कमलादलम जैसी फिल्में शामिल हैं। मोहनलाल साउत सिनेमा का जाना माना चेहरा हैं, जिसकी वजह से वह एक फिल्म के लिए 64 करोड़ रुपए फीस लेते हैं।

indianexpress

प्रभास (Prabhas)

फिल्म बाहुबली से घर घर हिट होने वाले एक्टर प्रभास को कौन नहीं जानता है, जो साउथ सिनेमा में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। प्रभास एक फिल्म साइन करने के लिए लगभग 80 से 90 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं, जबकि पहले उनकी एक फिल्म की फीस महज 7 से 8 करोड़ रुपए होती थी।

hindustannewshub

रजनीकान्त (Rajinikanth)

एक्टर रजनीकांत को किसी भी परिचय की जरूरत नहीं है, क्योंकि उन्होंने 70 से 90 के दशक तक साउथ सिनेमा समेत बॉलीवुड में एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में दी थी। रजनीकांत एक फिल्म को साइन करने के लिए लगभग 100 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं, जिसकी वजह से उन्हें एशिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता के रूप में देखा जाता है।

pinkvilla

अजित कुमार (Ajith Kumar)

साउथ सिनेमा के जाने माने एक्टर अजित कुमार कई फिल्मों में लीड रोल निभा चुके हैं, जबकि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक स्पोटिंग एक्टर के रूप में की थी। अजित कुमार एक फिल्म को साइन करने के लिए लगभग 100 से 105 करोड़ रुपए फीस चार्ज करते हैं, उन्होंने फिल्म AK 62 में काम करने के लिए 105 करोड़ रुपए लिये थे।

indianexpress

तो ये थे साउथ सिनेमा के वो एक्टर्स, जो अपनी हाई फाई फीस की वजह से चर्चा में रहते हैं। इनमें से आपको कौन सा साउथ एक्टर सबसे ज्यादा पसंद है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

ये भी पढ़ें : बहुत ही नेक दिल हैं साउथ सिनेमा के ये 5 एक्टर्स, किसी ने गांव को लिया गोद तो कोई दे रहा है मुफ्त शिक्षा

Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
सपनों और हक़ीक़त को शब्दों से बयां करती है 'क़लम'!
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments