Anti-theft Setting फोन चोरी होने के कई मामलों के बारे में हम सब ने कभी न कभी सुना ही होगा। हम ये भी सुनते आ रहे हैं कि बहुत कम लोगों को उनका खोया हुआ फोन वापस मिलता है। आमतौर पर जैसे ही फोन चोरी होता है, चोर फौरन उसका सिम निकाल कर ऑफ कर देते हैं, जिसके बाद कुछ भी कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है। चोर सिम निकाल कर इसे तुरंत लैपटॉप से रिसेट भी कर देते हैं, जिसके बाद इसे ट्रैक करना नामुमकिन हो जाता है।
इसलिए हम आपको कुछ ऐसी सेटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको हमेशा अपने iPhone पर सेट रखना चाहिए, ताकि अगर फोन चोरी हो जाए तो चोर इसे अनधिकृत तरीके से उपयोग नहीं कर सके।
iPhone की 3 ऐसी सेटिंग, जिससे आपका फोन चोरी हो जाए तो टेंशन नहीं रहेगी..
1- सबसे पहले Find My में जाएँ और Find my iPhone विकल्प का चयन करें। फिर, Send Last Location को एनेबल करें। इससे जब भी फोन स्विच ऑफ होगा, तो Find My iPhone पर लास्ट लोकेशन ऑटोमेटिकली शेयर हो जाएगा। इसी तरह स्विच ऑन करने पर भी लोकेशन शेयर हो जाएगा।
2- इसके लिए आपको FaceID & Passcode में जाकर Control में जाना होगा, फिर Accessories को डिसेबल कर देना होगा। इससे कोई भी iPhone पर फ्लाइट मोड नहीं ON कर सकता है, और PC में वायर से कनेक्ट करके फोन को रिसेट भी नहीं कर सकता है।
3- इसके लिए सेटिंग्स में जाएं। फिर Screen Time चुनें और फिर Content & Privacy Restrictions पर टैप करें, फिर अगले पेज पर इसे एनेबल करें। अब नीचे स्क्रोल करके Passcode Changes और Account Changes पर जाएं और इस ऑप्शन को Dont Allow करें।
ये भी पढ़ें : आपका WhatsApp अकाउंट हमेशा के लिए हो सकता है BAN, आज ही बंद करें इन 8 कामों को