Homeबॉलीवुडभारतीय फिल्मों के टॉप 12 सबसे खूंखार डाकू!

भारतीय फिल्मों के टॉप 12 सबसे खूंखार डाकू!

Top 12 Bandits role: माथे पर काला तिलक, कमर पर गोलियों से भरा बेल्ट और हाथों में राइफल। जी हां, आपने बिल्कुल सही समझा, हम बात कर रहे है डाकुओं की। वैसे तो बॉलीवुड में हर तरह की फिल्में बनी है, लेकिन डाकुओं पर बनी फिल्मों की बात ही कुछ अलग है। फिल्म में एक विलन ही हीरो के किरदार को पर्दे पर सबसे अधिक उभारने में मदद करता है। बॉलिवुड फिल्मों में कई ऐसे विलन नजर आ चुके हैं जिनके सामने फिल्म के हीरो फीके पड़ गए। फिर वो खूंखार डाकू ‘गब्बर सिंह ‘का किरदार हो या ‘पान सिंह तोमर’ का। ये सभी किरदार लोगों के जेहन में आज भी जिंदा है।

तो चलिए जानते है, भारतीय फिल्मों के 12 सबसे खूंखार डाकू वाले किरदारों के बारे में:

1. जगीरा: चाइना गेट

फिल्म ‘चाइना गेट’ में खूंखार डाकू जगीरा का रोल मुकेश तिवारी ने किया था। फिल्म में जगीरा गिद्धों को इंसान का मांस खिलाता है, बीहड़ों में रहता है, गंदी दाढ़ी और बड़े-बड़े राक्षसों की तरह बाल, लेकिन अपने विलन वाले किरदार को ऐसे जीया कि नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी, डैनी डेन्जोंगपा जैसे मंझे कलाकार भी फीके दिखे। यह किरदार आज भी लोगों को याद होगा।

dailyhunt

2. भुलवा: लज्जा

‘लज्जा’ साल 2001 की भारतीय हिंदी भाषा की क्राइम ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्माण और निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है। भारत में महिलाओं की दुर्दशा और नारीवाद पर आधारित यह फिल्म उस सम्मान पर व्यंग्य करती है जिसके साथ समाज में महिलाओं को रखा जाता है और उन पर लगाए गए प्रतिबंध। ‘लज्जा’ में सुपरस्टार अजय देवगन एक खूंखार डाकू भुलवा के रोल में नजर आए थे।

dailyhunt

3. फूलन देवी: बैंडिट क्वीन

हिंदी फिल्मों में जब भी डकैतों का जिक्र छिड़ेगा तो ‘बैंडिट क्वीन’ का नाम जरूर आएगा। साल 1996 में आई इस फिल्म में डकैत फूलन देवी की जिंदगी को हुबहू पर्दे पर उकेरा था। शेखर कपूर निर्देशित ये फ़िल्म दर्शकों के लिए आई ओपनर रही थी और इसे खूब पसंद भी किया गया था। बीहड़ की खतरनाक महिला डकैत फूलन देवी पर बनी फिल्म बैंडिट क्वीन बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म ने देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में बहुत तारीफें बटोरी है। बीहड़ की खतरनाक डकैत की असल जिंदगी पर फिल्माई गई फ़िल्म बैंडिट क्वीन को डाकुओं पर बनी फिल्मों में आईकॉनिक माना जाता है। फिल्म में सीमा विश्वास ने फूलन देवी का किरदार निभाया था।

indiatoday

4. ओमवीर सिंह : थीरन

एच विनोथ के डरेक्शन में बनी तमिल भाषा की यह फिल्म डाकू ओमवीर सिंह की वजह से जानी जाती है। इस फिल्म में डाकू बने अभिमन्यु सिंह का किरदार काफी खतरनाक था।

Times of India

5. जब्बर सिंह: मेरा गाँव मेरा देश

साल 1971 में आई राज खोसला निर्देशित फिल्म ‘मेरा गांव मेरा देश’ में विनोद खन्ना डाकू के किरदार में नज़र आये थे। धर्मेन्द्र और विनोद खन्ना स्टारर इस फिल्म में धर्मेन्द्र ने फिल्म में एक चोर की भूमिका निभाई थी, जो सुधरने के बाद डाकू बने विनोद खन्ना को सही रास्ते पर लाने की कोशिश करता है।

rediff

6. बिरजू: मदर इंडिया

ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई 1957 की फिल्म ‘मदर इंडिया’ की स्टोरी आज भी बहुत पसंद की जाती है। फिल्म में राजेंद्र कुमार और सुनील दत्त ने नरगिस के बेटों की भूमिका निभाई थी। वैसे तो यह फिल्म अकेली मां के जीवन की कहानी पर बनाई गई फिल्म है। लेकिन इस फिल्म में हालात का शिकार होकर बदले की आग में बिरजू (सुनील दत्त) डाकू बनने पर मजबूर हो जाता है।

Blog

7. वीरप्पन : वीरप्पन (फिल्म)

साल 2016 में आयी राम गोपाल वर्मा के डरेक्शन की फिल्म ‘वीरप्पन’ की स्टोरी रियल लाइफ डाकू वीरप्पन की थी। इस डाकू के रोल को एक्टर संदीप भरद्वाज ने निभाया था।

jansatta

8. गब्बर सिंह: शोले

गब्बर सिंह, हिंदी सिनेमा का ये नाम बताता है कि डकैत पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म कितनी बुलंदियों को छू सकती है। कम ही लोग होंगे जिन्होंने रमेश सिप्पी की 1975 आई ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले न देखी हो। आपको शायद पता नहीं होगा कि, गब्बर सिंह एक असली डकैत का भी नाम हुआ करता था, जो चंबल घाटी के सबसे खूंखार डकैतों में से एक था। मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की सरकारों ने 1959 में उनके सिर पर 50 हज़ार रुपये के इनाम की भी घोषणा की थी। इस फिल्म के डाकू गब्बर सिंह का रोल हमेशा के लिए अमर हो गया है। इस किरदार को दिग्गज एक्टर अमजद खान ने निभाया था।

zeenews

9. कांचा चीना: अग्निपथ

‘अग्निपथ’ में यदि कांचा चीना को आपने देख लिया है तो छोटे-मोटे हॉरर सीन तो आप बेखौफ देख लेंगे। इस फिल्म में ‘कांचा चीना’ के रोल में संजू बाबा रितिक रोशन पर खूब भारी पड़े थे। ‘सो जाओ वर्ना गब्बर आ जाएगा’ की जगह कांचा चीना ने भी बिना बालों और काले रंग के कपड़ों में जमकर डराया, जो समंदर के किनारे लोगों को पेड़ों से लटका देता है।

hindustantimes

10. लज्जा शकंर पांडे: संघर्ष

शायद ही कोई ऐसा हो जिनकी आशुतोष राणा को फिल्म ‘संघर्ष’ में देख हालत न पतली हुई हो। इस फिल्म में उन्होंने लज्जा शकंर पांडे का रोल निभाया था और यकीन मानिए, उन्हें स्क्रीन पर देख दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाते। इस फिल्म में प्रीति जिंटा और अक्षय कुमार भी थे, लेकिन इसबार खिलाड़ी नंबर वन थोड़े कम थे।

tosshub

11. कातिया (डैनी डेन्जोंगपा): घातक

फिल्म ‘घातक’ के कातिया यानी डैनी डेन्जोंगपा, जिनका रुतबा हर पर्सनैलिटी पर भारी पड़ता है। हालांकि सनी देओल यानी काशी के लिए इस कातिया से फिल्म में निपटना मुश्किल जरूर हुआ, लेकिन उन्होंने जीत हासिल कर ली। कातिया काशी के पिता को कुत्ता बना देता है और उसके भाई को मरवा देता है। कहीं भी दम उनका कम नहीं दिखा है।

hindi-samachar

12. मोगैम्बो: मिस्‍टर इंडिया

‘मिस्‍टर इंडिया’ के विलन अमरीश पुरी के किरदार के दबदबा का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि ‘मोगैम्बो खुश हुआ’ वाला डायलॉग बच्चे-बच्चे की जुबान पर होता था। फिल्म में अनिल कपूर और श्रीदेवी का लीड रोल था।

gumlet

ये भी पढ़ें : 15 लोकप्रिय अभिनेता जो अपने द्वारा निभाए गए किरदारों से प्रसिद्ध हुए!

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://www.rochakgyan.co.in/
Content writer/creator| Social media freak| Blogger.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments