Bollywood Movies That Changed Their Original Titles: बॉलीवुड में रोजाना कई बनाई और रिलीज की जाती हैं, जिनकी कहानी काल्पनिक से लेकर इतिहास और विशेष व्यक्ति के जीवन पर आधारित होती हैं। ऐसे में जब किसी व्यक्ति विशेष को लेकर फिल्म बनाई जाती है, तो उसकी कहानी और नाम को लेकर अक्सर विवाद रहता है। इसी कड़ी में आज हम आपको उन 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका नाम विवाद के चलते रिलीज से पहले ऐन वक्त पर बदल दिया गया था।
पद्मावत (Padmaavat)
साल 2018 में जब फिल्म पद्मावत रिलीज होने वाली थी, उसके नाम पर कर सेना समेत कई दलों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। दरअसल पद्मावत की कहानी रानी पद्मावती पर आधारित थी, ऐसे में फिल्म का नाम पहले पद्मावती ही रखा गया था।
लेकिन विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है, जिससे रानी पद्मावती का अपमान होता है। ऐसे में अगर फिल्म को उनके नाम पर रिलीज किया जाएगा, तो इसका परिणाम अच्छा नहीं होगा। इसी विवाद के चलते फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने फिल्म का नाम पद्मावती से पद्मावत कर दिया, जिसके बाद उसे देशभर में रिलीज किया गया था।
हसीना पारकर (Haseena Parkar)
बॉलीवुड फिल्म हसीना पारकर साल 2017 में रिलीज हुई थी, जिसमें श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में थी। लेकिन इस फिल्म का असल नाम द क्वीन ऑफ मुंबईः हसीना रखा गया था, हालांकि लोगों के विरोध के चलते मेकर्स ने फिल्म का नाम बदलकर हसीना पारकर रख दिया था।
लवयात्री (Loveyatri)
फिल्म लवयात्री से एक्टर आयुष शर्मा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उनकी पहली ही फिल्म का नाम रिलीज डेट से चंद दिन पहले बदल दिया गया था। दरअसल इस फिल्म का असल नाम लवरात्रि था, लेकिन विरोध प्रदर्शन के चलते मेकर्स को फिल्म का नाम बदल कर लवयात्री रखना पड़ा।
जजमेंटल है क्या (Judgementall Hai Kya)
साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म जजमेंटल है क्या, अपने टाइटल के चलते बहुत ज्यादा सुर्खियों में रही थी। दरअसल इस फिल्म का असल नाम मेंटल है क्या रखा गया था, जिसके ऊपर इंडियन साइकियाट्रिक सोसाइटी ने आपत्ति जताई थी।
सोसाइटी का कहना था कि फिल्म का नाम मानसिक रूप से बीमार लोगों का मजाक उड़ाता है और यह उनके लिए अपमानजनक है, लिहाजा इसे बदला जाए। ऐसे में मेकर्स को विरोध के चलते फिल्म का नाम जजमेंटल है क्या रखना पड़ा, जिसमें राजकुमार राव और कंगाना राणावत लीड रोल निभा रहे थे।
गोलियों की रासलीला राम-लीला (Goliyon Ki Raasleela Ram-Leela)
राम-लीला फिल्म ने भले ही अपनी कहानी के जरिए दर्शकों का दिल जीत लिया हो, लेकिन इस फिल्म की रिलीज से पहले खूब विरोध प्रदर्शन हुआ था। दरअसल संजय लीला भंसाली द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म का असल नाम रामलीला था, जिसकी वजह से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची थी।
राम-लीला फिल्म ने भले ही अपनी कहानी के जरिए दर्शकों का दिल जीत लिया हो, लेकिन इस फिल्म की रिलीज से पहले खूब विरोध प्रदर्शन हुआ था। दरअसल संजय लीला भंसाली द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म का असल नाम रामलीला था, जिसकी वजह से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची थी।
लक्ष्मी (Laxmii)
साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म लक्ष्मी का असल नाम लक्ष्मी बॉम्ब रखा गया था, जिसके ऊपर हिंदूवादी संगठनों ने विरोध जताया था। ऐसे में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की वजह से मेकर्स को फिल्म का नाम बदल कर लक्ष्मी रखना पड़ा, जिसमें अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी लीड रोल निभा रहे थे।
ये भी पढ़ें : साल 2022 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं ये स्टार्स, जोर शोर से हो रही है तैयारी